रेप के आरोपी के साथ पुलिसकर्मी।
डिंडौरी में सोमवार को समनापुर पुलिस ने नाबालिग को रेप करने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
.
थाना प्रभारी कामेश धूमकेती ने बताया कि आरोपी ने नाबालिग छात्रा के साथ 29 नवंबर को मढ़ई मेले से आते समय अकेले पाकर रेप किया था और परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। परिजनों ने रविवार की देर रात शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने आरोपी भारत सिंह पट्टा के खिलाफ अपराध दर्ज कर तुरंत टीम बनाकर एसआई लक्ष्मी प्रसाद पुष्पकार, पवन धुर्वे और आरक्षक हेमंत नख़ाते को रवाना किया। आरोपी के गांव मोहती में घेराबंदी कर घर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार के दिन आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक पवन सिंह, आरक्षक हेमंत नखाते की अहम भूमिका रही।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdindori%2Fnews%2Fthe-rape-accused-was-caught-within-a-few-hours-in-dindori-134054706.html
#डडर #म #कछ #घट #म #पकड़य #रप #क #आरप #नवबर #क #नबलग #क #सथ #क #थ #वरदत #समनपर #पलस #न #करट #म #कय #पश #Dindori #News