0

डिंडौरी में खेला सद्भावना क्रिकेट मैच: जज इलेवन ने अधिवक्ता इलेवन को 19 रन से हराया; दीपक ठाकुर की हैट्रिक – Dindori News

डिंडौरी में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक अनोखा सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें न्यायाधीशों की टीम ने वकीलों की टीम को 19 रन से मात दी। प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश नीना आशापुरे, कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश एम एल राठौर और विधिक सेवा प्राधिकरण के सचि

.

12 ओवर के इस रोमांचक मुकाबले में जज इलेवन के कप्तान रविन्द्र गुप्ता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और टीम ने 100 रन बनाए। जवाब में अधिवक्ता इलेवन की टीम 81 रन पर सिमट गई। मैच का निर्णायक मोड़ 11वें ओवर में आया, जब जज इलेवन के गेंदबाज दीपक ठाकुर ने लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की।

जज इलेवन में कप्तान रविंद्र गुप्ता के साथ कमलेश सोनी, चंदन सिंह चौहान समेत 11 खिलाड़ी थे, जबकि अधिवक्ता इलेवन का नेतृत्व सुदील बरमैया ने किया। मैच की अंपायरिंग इंदिवर कटारे ने की। इस खास मौके पर अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष यू के पटेरिया सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की। यह मैच न्यायपालिका और अधिवक्ताओं के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों का प्रतीक बना।

#डडर #म #खल #सदभवन #करकट #मच #जज #इलवन #न #अधवकत #इलवन #क #रन #स #हरय #दपक #ठकर #क #हटरक #Dindori #News
#डडर #म #खल #सदभवन #करकट #मच #जज #इलवन #न #अधवकत #इलवन #क #रन #स #हरय #दपक #ठकर #क #हटरक #Dindori #News

Source link