0

डिंडौरी में चोर गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार: सोने-चांदी के जेवरात बरामद; रेकी कर सूने घरों को बनाते थे निशाना – Dindori News

कार्रवाई समनापुर पुलिस ने की है।

डिंडौरी जिले के समनापुर में पुलिस ने बुधवार को चोर गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। इनके पास से सोने का लॉकेट, सोने के झाले, चांदी की डोरा फैंसी, चांदी के हाफ करधन और छलबल बराम

.

आरोपियों में कृष्णकुमार उर्फ भूरा तिवारी (30), सुरेन्द्र डोंगरे (32), वैभव उर्फ बादल (18) और साजन उर्फ सुख्खा कुलस्ते (18) शामिल हैं।

थाना प्रभारी कामेश धूमकेती के अनुसार, नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच क्षेत्र में कई चोरी की वारदातें हुई थीं। इनमें बसंत कुमार राय, संजूवती मरावी, ज्ञानेश्वर वर्मन और रामगोपाल मरावी के घरों में हुई चोरियां प्रमुख थीं। आरोपी योजनाबद्ध तरीके से पहले रैकी करते और फिर सूने घरों को निशाना बनाते थे।

3 सूने घरों में आरोपियों ने की थीं वारदातें

विशेष रूप से 21 जनवरी 2025 को रामगोपाल मरावी के सूने घर में रखी बाइक (MP 20 ZS 4306) के पेट्रोल टैंक से ईंधन निकालकर आग लगा दी गई थी और घर का सामान भी चोरी किया गया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीमें गठित कीं थीं।

पुलिस ने आरोपियों के पास गैस सिलेंडर भी जब्त किए हैं।

संजूवती मरावी के सूने घर का ताला तोडकर घर के अन्दर से एक बोरी में रखे चावल, एक बोरी में रखे गेहूं, रात में 2.30 बजे ज्ञानेश्वर वर्मन के सूने घर का ताला तोड़कर पायल और 800 रुपए और चिल्लर पैसे नगदी, एक रियलमी पैडमनी कम्पनी का टैबलेट, एक की पैड मोबाइल, एक इण्डेन कम्पनी का गैस टंकी, गोदरेज कम्पनी का सीसीटीवी कैमरे का स्टेप बॉक्स आरोपियों ने चुराया था। कार्ट ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

#डडर #म #चर #गरह #क #आरप #गरफतर #सनचद #क #जवरत #बरमद #रक #कर #सन #घर #क #बनत #थ #नशन #Dindori #News
#डडर #म #चर #गरह #क #आरप #गरफतर #सनचद #क #जवरत #बरमद #रक #कर #सन #घर #क #बनत #थ #नशन #Dindori #News

Source link