0

डिंडौरी में जमने लगीं ओस की बूंदें: शीत लहर का कहर जारी, आम जन जीवन प्रभावित, अलाव बने सहारा – Dindori News

डिंडोरी। पिछले तीन दिनों से जारी शीत लहर से अब आम जन जीवन भी प्रभावित हो रहा है। सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों की छत,मैदान में घास के ऊपर ओस का बूंदें जमने लगी हैं। इससे दूर तक बर्फ की परत जमी नजर आ रही है।

.

सुबह सुबह मार्निंग वॉक पर निकलने वालों की संख्या भी कम दिख रही है। बस स्टैंड में यात्रियों के बिना खाली खाली दिख रहा है।ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे है।

रविवार की सुबह शीत लहर के चलते सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों की छत सहित मैदान में भी बर्फ की सफेद चादर देखी जा सकती है। सड़के सूनी पड़ी हुई है। बस स्टैंड में खड़े एजेंट अवतार सिंह ने बताया कि ठंड की वजह से यात्री तक नहीं आ रहे है।बस खाली जाने को तैयार खड़ी है।

दलहन की फसलों में पाला पड़ने की आशंका

मैदानी इलाकों में जमी बर्फ की सफेद परत को देख अब किसान भी चिंता में है किसान हरिहर पराशर ने बताया कि ठंड अपने सबाब पर है।अगर शीत लहर इसी तरह चलती रही तो पाला पड़ने से दलहन की फसल जैसे अरहर,मसूर की फसल प्रभावित हो सकती है।उनमें कीड़े लग सकते है।पत्तियां और फूल जल जाएंगे।ठंड से फसलों को बचाने के लिए खेत की मेढ़ पर धुआं करना पड़ेगा।

#डडर #म #जमन #लग #ओस #क #बद #शत #लहर #क #कहर #जर #आम #जन #जवन #परभवत #अलव #बन #सहर #Dindori #News
#डडर #म #जमन #लग #ओस #क #बद #शत #लहर #क #कहर #जर #आम #जन #जवन #परभवत #अलव #बन #सहर #Dindori #News

Source link