0

डिंडौरी में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित: विधायक ने बांटे विजेताओं को पुरस्कार; बोले- नशे से दूर रहें युवा – Dindori News

दूसरी पुरुस्कार वितरित करते विधायक ओमकार मरकाम।

डिंडौरी में सोमवार को आनंदम दीदी कैफे परिसर में खेल एवं युवक कल्याण विभाग ने जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम के तहत विज्ञान मेला, लोक नृत्य, भाषण, कहानी, कविता, पेंटिंग, मोबाइल फोटो ग्राफी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया। विधायक ओमकार मरकाम ने विजेता छ

.

इस दौरान संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि देश के भविष्य को नशे से दूर रहना है। जिला खेल अधिकारी मोहम्मद अहमद खान ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेताओं को अलग-अलग प्रतियोगिता में चेक के माध्यम से पुरस्कार की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इसमें विज्ञान मेला में एकल प्रथम को तीन हजार, द्वितीय को 2 हजार और तृतीय स्थान पाने वाले को पंद्रह सौ रुपए दिए जाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान भीड़ रही मौजूद।

इन विजेताओं को मिला पुरस्कार

विज्ञान मेला में एकल में प्रथम पंकज मरावी को तीन हजार, द्वितीय स्नेहा श्रीवास्तव को 2 हजार और तृतीय अजय यादव को पंद्रह सौ रुपए। वहीं विज्ञान मेला समूह में उत्कृष्ट विद्यालय को प्रथम 7 हजार, द्वितीय आईटीआई डिंडौरी को तीन हजार रुपए। लोक नृत्य में प्रथम चंद्र विजय कॉलेज को सात हजार, भाषण में प्रथम हुसैनी सुजात 5 हजार, द्वितीय यशस्वी राव को 25 सौ रुपए, तृतीय रितिका भट्ट को 15 सौ रुपए।

विज्ञान प्रदर्शनी के साथ खड़े छात्र पंकज मरावी और अन्य।

विज्ञान प्रदर्शनी के साथ खड़े छात्र पंकज मरावी और अन्य।

कहानी /कविता में प्रथम रागिनी ब्यौहार 25 सौ रुपए ,द्वितीय मनाली धुर्वे 15 सौ रुपए, तृतीय योगिता दुबे को 1 हजार। पेंटिंग में प्रथम तनिष्क बैरागी 25 सौ, अबीर नामदेव द्वितीय को 15 सौ, तृतीय धरा मरावी को 1 हजार रुपए।

मोबाइल फोटो ग्राफी में प्रथम तनिष्क को 25 सौ रुपए, द्वितीय भीष्म को 15 सौ और तृतीय सौम्या अहिरवार को एक हजार रुपए और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में कार्यक्रम का संचालन मंजूषा शर्मा ने किया। चेतराम राम अहिरवार,आरती सोंधिया, आरपी कुशवाहा, प्रगति साहू, जितेंद्र दीक्षित, रजनी कुमरे, विनोद मौजूद रहे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdindori%2Fnews%2Fdistrict-level-youth-festival-program-organized-in-dindori-134170474.html
#डडर #म #जल #सतरय #यव #उतसव #करयकरम #आयजत #वधयक #न #बट #वजतओ #क #परसकर #बल #नश #स #दर #रह #यव #Dindori #News