0

डिंडौरी में दो बाइक आपस में टकराईं: एक ने घटना स्थल तो दूसरे ने अस्पताल पहुंचते तोड़ा दम, 2 घायल – Dindori News

रैली मझौली के पास हादसा हुआ है।

मंगलवार को विक्रमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के रैली मझौली गांव के पास दो बाइक आमने-सामने से टकरा गईं। हादसे में एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि दूसरे की मौत शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते ही हुई है। दो घायलों का इलाज किया जा रहा है। पुलि

.

विक्रमपुर पुलिस चौकी प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि शिवराज सिंह पिता हीरा सिंह और भागचंद पिता दलपत सिंह बाइक से रैली से बातोंधा तरफ जा रहे थे। वहीं जवाहर सिंह अपने साथी के साथ गांव से खेत तरफ जा रहा था।

अचानक रैली मझौली के पास दोनों बाइक टकरा गईं। सूचना मिलने पर पुलिस और ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से तीन घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घटनास्थल पर भागचंद की मौत हो चुकी थी। जबकि शिवराज सिंह ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। दो घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।

#डडर #म #द #बइक #आपस #म #टकरई #एक #न #घटन #सथल #त #दसर #न #असपतल #पहचत #तड #दम #घयल #Dindori #News
#डडर #म #द #बइक #आपस #म #टकरई #एक #न #घटन #सथल #त #दसर #न #असपतल #पहचत #तड #दम #घयल #Dindori #News

Source link