नाटक में कलाकारों ने हादसे से समझाए ट्रैफिक रूल्स।
डिंडौरी में सोमवार को यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया गया। शहपुरा कस्बे में पहुंचे यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।
.
यातायात प्रभारी सुभाष उईके के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग पर विशेष जोर दिया गया। पुलिस ने जागरूकता पंपलेट बांटे और लोगों को यातायात नियमों के बारे में बताया। इस दौरान नशे में वाहन न चलाने, गलत दिशा में ओवरटेकिंग न करने और तेज गति से वाहन न चलाने जैसे सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई।
यातायात पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक नियम बताए।
कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने के लिए शहपुरा पुलिस के सहयोग से एक बाइक रैली का भी आयोजन किया गया। इस अभियान में यातायात एसआई खूब सिंह ठाकुर, एएसआई मनोज खंपरिया, आरक्षक कमलेश अहिरवार के साथ-साथ नुक्कड़ मंडली के कलाकार आल्हा, दुःखी दास पारस, गुंजा बाई और गोपाल धुर्वे की सक्रिय भागीदारी रही।
नुक्कड़ नाटक से हादसों से कैसे बचा जाए। इसकी जानकारी दी गई।
#डडर #म #नककड #नटक #स #यतयत #नयम #क #जनकर #द #पलस #न #नकल #बइक #रल #हलमट #लगननश #म #वहन #न #चलन #कह #Dindori #News
#डडर #म #नककड #नटक #स #यतयत #नयम #क #जनकर #द #पलस #न #नकल #बइक #रल #हलमट #लगननश #म #वहन #न #चलन #कह #Dindori #News
Source link