देर शाम डैम गेट पर जुटे हजारों लोग।
डिंडौरी में मां नर्मदा की जयंती पर मंगलवार शाम महाआरती का आयोजन किया गया। डैम घाट स्थित मुख्य नर्मदा मंदिर में पुजारियों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। मां नर्मदा को चुनरी अर्पित करने के बाद महाआरती की गई।
.
कलेक्टर नेहा मरव्या सिंह, एसपी वाहिनी सिंह के साथ विधायक ओमकार मरकाम, शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता सारस और भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हजारों श्रद्धालुओं के साथ महाआरती में भाग लिया। आरती के दौरान आकाश में रंग-बिरंगी आतिशबाजी की गई, जिसने समां बांध दिया। वहीं आज दिनभर विभिन्न स्थानों पर भंडारे हुए। जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
निर्झरणी कार्यक्रम का आयोजन
इसी दिन शाम 8 बजे एक्सीलेंस स्कूल मैदान में निर्झरणी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाहर से आए कलाकारों ने मटकी नृत्य, बुंदेली लोक गायन और गुरु दक्षिणा लीला नाटक की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
जिला प्रशासन के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

कलाकारों ने नृत्य और गायन की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम देर शाम आतिशबाजी की गई।

इस दौरान अधिकारियों के अलावा विधायक भी मौजूद रहे।
#डडर #म #म #नरमद #क #महआरत #इधर #शम #क #कलकर #न #मटक #नतय #और #बदल #लक #गयन #पश #कय #Dindori #News
#डडर #म #म #नरमद #क #महआरत #इधर #शम #क #कलकर #न #मटक #नतय #और #बदल #लक #गयन #पश #कय #Dindori #News
Source link