0

डिंडौरी में MSME को मजबूत बनाने के लिए कार्यशाला: ZED और MCLS योजनाओं की दी जानकारी; उद्यमियों ने दिखाई रुचि – Dindori News

डिंडौरी में गुरुवार को एमएसएमई क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड ने रैंप स्कीम के तहत यह कार्यशाला आयोजित की।

.

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जेड स्कीम और एमएसएमई कॉम्पिटिटिव लीन स्कीम के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के प्रबंधक सोनलाल धुर्वे ने कार्यशाला की शुरुआत की।

भारतीय गुणवत्ता परिषद के विशेषज्ञ राजेश सरवटे ने जेड योजना की जानकारी दी। उन्होंने प्रमाणन प्रक्रिया और उद्योगों पर इसके दीर्घकालिक प्रभावों पर चर्चा की। राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के सहायक निदेशक नमन उपाध्याय ने एमसीएलएस योजना पर तकनीकी सत्र लिया। उन्होंने बताया कि इस योजना से उद्यमों की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और लागत घटेगी।

कार्यशाला में जिले के कई उद्यमियों ने भाग लिया। उद्योगपतियों ने अन्य उद्यमियों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। विशेषज्ञों ने इस कार्यशाला को एमएसएमई क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण कदम बताया। उद्यमियों से 21 मार्च को जबलपुर में होने वाली आईपीओ लिस्टिंग कार्यशाला में भाग लेने की अपील की गई।

#डडर #म #MSME #क #मजबत #बनन #क #लए #करयशल #ZED #और #MCLS #यजनओ #क #द #जनकर #उदयमय #न #दखई #रच #Dindori #News
#डडर #म #MSME #क #मजबत #बनन #क #लए #करयशल #ZED #और #MCLS #यजनओ #क #द #जनकर #उदयमय #न #दखई #रच #Dindori #News

Source link