0

डिंपल कपाड़िया का बेटी ट्विंकल संग फोटो से इनकार: बोलीं- मैं सिर्फ सीनियर्स के साथ फोटो क्लिक कराती हूं; यूजर्स बोले- आ गई जया बच्चन

25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डिंपल कपाड़िया इन दिनों अपनी कॉमेडी फिल्म गो नोनी गो को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में डिंपल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बेटी ट्विंकल के साथ फोटो क्लिक कराने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह जूनियर के साथ फोटो नहीं खिंचवाएंगी। एक्ट्रेस का ये जवाब सुनकर फैंस हैरान रह गए और उन्होंने डिंपल की तुलना जया बच्चन से कर दी।

23 अक्टूबर को MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2024 का आयोजन किया गया था, जिसमें डिंपल कपाड़िया की फिल्म गो नोनी गो का प्रीमियर रखा गया था। इस इवेंट में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना भी शामिल हुए थे। जैसे ही डिंपल इवेंट बाहर आईं तो पैपराजी ने उनसे बेटी ट्विंकल के साथ पोज देने के लिए कहा। इस पर डिंपल ने कहा, ‘मैं जूनियर्स के साथ पोज नहीं देती। सिर्फ सीनियर्स के साथ ही पोज देती हूं।’

डिंपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस भी अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने डिंपल की तुलना जया बच्चन से कर दी। एक ने लिखा, ‘हर कोई जया बच्चन बन रहा है।’, दूसरे ने लिखा, ‘आ गई जया बच्चन 2.0.., तीसरे ने लिखा, ‘डिंपल को डर है कि कहीं जूनियर्स के साथ पोज देने में उनकी असली उम्र न दिख जाए।’

गो नोनी गो फिल्म में नजर आएंगी डिंपल बता दें, गो नोनी गो एक कॉमेडी फिल्म है, जिसे ट्विंकल खन्ना ने प्रोड्यूस किया है। अप्लॉज एंटरटेनमेंट इसके को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में डिंपल के अलावा मानव कौल और अथिया शेट्टी भी नजर आएंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link
#डपल #कपडय #क #बट #टवकल #सग #फट #स #इनकर #बल #म #सरफ #सनयरस #क #सथ #फट #कलक #करत #ह #यजरस #बल #आ #गई #जय #बचचन
2024-10-24 10:51:23
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fnews%2Fdimple-kapadia-refuses-to-be-clicked-with-twinkle-khanna-user-calls-her-jaya-bachchan-133856495.html