0

डिजिटल अरेस्ट में गंवाए 33 लाख, 26.45 लाख रिकवर, रिटायर्ड शिक्षक बोले- अब इनसे होगा लीवर ट्रांसप्लांट | digital arrest case indore retired teacher recovered money mp police

यह सुनते ही रिटायर्ड शिक्षक (Retired Teacher) के आंखें भर आईं। वे प्रसन्न होकर क्राइम ब्रांच अधिकारी के पास पहुंच गए और कहने लगे कि जीवनभर की मेहनत की कमाई से वे अपना लीवर ट्रांसप्लांट कराने वाले थे। अब पुलिस ने इस राशि को सकुशल रिकवर कराया है। अब पुणे में इस राशि से मेरी सर्जरी होगी।

क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी (Crime Branch Indore) राजेश दंडोतिया ने पीडि़त रिटायर्ड शिक्षक रविंद्र बापट के वक्तव्य पत्रिका से साझा किए। उन्होंने खाते में 26.45 लाख रिकवर होने पर धन्यवाद कहा। वे इतने खुश थे कि साथ में सम्मान के लिए बुके भी लाए थे। वे बार-बार दोहराते रहे कि वे अब इन पैसों से अपने लीवर ट्रांसप्लांट की सर्जरी पुणे जाकर करवा सकेंगे।

यह था मामला

वर्ष 2024 में रिटायर्ड शिक्षक ने क्राइम ब्रांच में शिकायत कर बताया था कि अनजान नंबर से उन्हें वाट्सऐप कॉल आया था। उक्त कॉल को उठाते ही कुरियर सर्विस कर्मचारी ने बताया कि आपके आधार कार्ड से मलेशिया जा रहा पार्सल दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ाया है। उक्त पार्सल में अवैध एमडीएमए ड्रग्स, 36 पासपोर्ट मिले हैं। रिटायर्ड शिक्षक ने पार्सल भेजने से इंकार कर दिया। इस पर फोन पर बात करने वाले ठग ने कहा कि पार्सल से आपका आधार नंबर जुड़ा है। यदि आपका पार्सल नहीं है तो आप दिल्ली साइबर क्राइम में इस संबंध में शिकायत करें।

साइबर क्राइम में कॉल ट्रांसफर का ढोंग किया

कुरियर कंपनी कर्मचारी ने साइबर क्राइम में कॉल ट्रांसफर का ढोंग किया। फर्जी साइबर क्राइम अधिकारी ने पूरी बात सुनी और दिल्ली आने को कहा। दिल्ली आने में असमर्थ होने की बात कही। आधार कार्ड को जांच में शामिल किया। फिर बताया कि आधार कार्ड से जुड़े बैंक खातों से मनी लॉन्ड्रिंग हुई है। करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग हुई, जिसमें एक हिस्सा आपके खाते में आया है। ठगों ने बातचीत में कहा कि आपकी जानकारी का ठग गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।

आपके बैंक खाते में जमा राशि को आरबीआइ अधिकारी चेक करेंगे

यदि आपको खुद को निर्दोष साबित करना है तो जांच में मदद करनी होगी। आपके बैंक खाते में जमा राशि को आरबीआइ अधिकारी चेक करेंगे। दिए गए खाता नंबर पर रिटायर्ड शिक्षक ने 33 लाख ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठगों ने पैसा न लौटाते हुए उनसे संपर्क तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: सहारा से जुड़ा एक और विवाद, कुर्क जमीन की करवा दी रजिस्ट्री ये भी पढ़ें: MP Cabinet: साडा में 500 करोड़ से ज्यादा का काम कर सकेंगे हाउसिंग बोर्ड और पीडब्ल्यूडी

Source link
#डजटल #अरसट #म #गवए #लख #लख #रकवर #रटयरड #शकषक #बल #अब #इनस #हग #लवर #टरसपलट #digital #arrest #case #indore #retired #teacher #recovered #money #police
https://www.patrika.com/indore-news/digital-arrest-case-indore-retired-teacher-recovered-money-mp-police-19439916