डिडौंरी में शुक्रवार को समनापुर जनपद कार्यालय में आनंदम विभाग ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत, महिला एवं बाल विकास, राजस्व विभाग के कर्मचारियों को आनंद की अनुभूति कराने के लिए एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय अल्प विराम कार्यक्रम का आयोजन किया।
.
सीईओ बोले- कर्मचारी आनंद के साथ करें शासकीय काम
मास्टर ट्रेनर प्रदीप महतो, मंजूषा शर्मा ने कर्मचारियों के दैनिक कार्यों में सकारात्मक भाव बढ़ाने की दृष्टि से जीवन का लेखा-जोखा सत्र और रिश्तों को निभाने के सत्र में अनेक टिप्स दिए। 57 कर्मचारियों को आइस ब्रेकर के माध्यम से खेल में एकाग्रता का भाव समझाया।
सीईओ एसपी साकेत ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि
आनंदम विभाग व्यक्ति को आनंदित करने का प्रयास कर रहा है। कर्मचारियों को बिना तनाव के शासकीय काम करना है, अपने पारिवारिक रिश्तों को निभाना है। अगर किसी को तनाव भी है तो अपने सहकर्मी से शेयर करें, ताकि उसका कुछ न कुछ समाधान निकल सके।
डिडौंरी में समनापुर में अल्प विराम कार्यक्रम के दौरान सीईओ ने 57 कर्मचारियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।
#डडर #म #समनपर #म #अलप #वरम #करयकरम #आयजत #सईओ #बल #आनदम #ससथन #वयकत #क #आनदत #रखन #क #लए #परयसरत #ह #Dindori #News
#डडर #म #समनपर #म #अलप #वरम #करयकरम #आयजत #सईओ #बल #आनदम #ससथन #वयकत #क #आनदत #रखन #क #लए #परयसरत #ह #Dindori #News
Source link