डॉ. गौर संग्रहालय का उद्घाटन करते डिप्टी सीएम शुक्ल।
सागर में डॉ. हरी सिंह गौर जयंती पर मंगलवार को डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में शौर्य, संस्कृति एवं कला गौर संग्रहालय का उप मुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने उद्घाटन किया। उनके साथ खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विध
.
कुलपति गुप्ता ने बताया कि गौर संग्रहालय में डॉ. गौर से संबंधित साहित्य, उनसे जुड़ी सामग्री, उनके जीवन से जुड़ी दुर्लभ जानकारियां प्रदर्शित की गई हैं। जनजातीय संस्कृति पर आधारित प्रदर्शनी व सामग्री की प्रदर्शनी, बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश के वीर सेनानियों के पोर्ट्रेट व जानकारियां, मध्य प्रदेश की जैव विविधता का परिचय देने संबंधी पोर्ट्रेट, मध्य प्रदेश से संबंधित भूगर्भशास्त्रीय जानकारियां व सामग्री आदि का प्रदर्शन किया गया है।
इसी के साथ ही एनसीसी से संबंधित विभिन्न जानकारियां और सामग्री प्रदर्शित की गई। सागर व बुंदेलखंड का इतिहास, भारत की आजादी में उनके योगदान को रेखांकित करते हुए हमारे जननायकों की गाथाओं को भी इस संग्रहालय में स्थान दिया गया है। जनजातीय नायकों, उनके संघर्ष, योगदान और बलिदान को भी संग्रहालय में प्रदर्शित किया गया है। बुंदेलखंड की लोक कला, संस्कृति, पारंपरिक वाद्य यंत्र, देशज परंपरा से संबंधित जानकारी और सामग्री भी संग्रहालय में रखी गई है।
डॉ. गौर संग्रहालय का अवलोकन करते हुए डिप्टी सीएम व मंत्री।
संग्रहालय में सेना के टैंक, एयरक्रॉप्ट प्रदर्शनी में रखे जाएंगे महार रेजीमेंट व भारतीय सेना के विभिन्न शाखाओं के सहयोग से संग्रहालय में प्रदर्शनी के लिए टैंक, एयरक्राफ्ट, सेना के जहाज व अन्य सैन्य सामग्री भी प्रदर्शनी के लिए रखी जाएगी।
संग्रहालय में देश की रक्षा में तत्पर तीनों विंग की संरचना व रैंक की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। देश की रक्षा के लिए मिलने वाले विभिन्न अवार्ड, पदकों की जानकारी के प्रदर्शन के साथ भारतीय सेना की विभिन्न इकाइयों में रोजगार के अवसरों के बारे में भी जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। परमवीर चक्र, अशोक चक्र और अन्य वीरता पदकों की रिप्लिका भी लगाईं जाएगी। जिससे युवाओं को अपनी सेना के बारे में पूरी जानकारी मिल सकें।
#डपट #सएम #शकल #न #गर #सगरहलय #क #शभरभ #कय #ड #गर #क #जवन #स #जड़ #समगर #दख #Sagar #News
#डपट #सएम #शकल #न #गर #सगरहलय #क #शभरभ #कय #ड #गर #क #जवन #स #जड़ #समगर #दख #Sagar #News
Source link