0

डिप्टी CM ने एक्सीलेंस फार आई का किया दौरा: अपनी आंखें कराई टेस्ट; बोले- अपनी ड्यूटी पूरी सावधानी और चिंता के साथ निभाएं – Indore News

इंदौर के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फार आई का उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया निरीक्षण।

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गुरुवार रात इंदौर के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फार आई का निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तथा मरीजों की संतुष्टि के महत्व पर जोर दिया। साथ ही डॉक्टरों को कहा कि, वे अपना कर्तव्य पूरी सावधानी और चिंता के

.

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने किया हॉस्पिटल का दौरा।

राजेन्द्र शुक्ल ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं को लेकर डॉक्टर्स से चर्चा की। इस दौरान डॉ. प्रतीक व्यास, डॉ. डी.के. शर्मा, डॉ. अशोक व्यास, डॉ. सुमित शुक्ला आदि द्वारा संबंधित विभिन्न विषयों पर उन्हें जानकारी दी। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. बी.एस. सैत्या, सिविल सर्जन डॉ. जी.एल. सोढ़ी, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फार आई के डॉक्टर्स आदि मौजूद थे।

#डपट #न #एकसलस #फर #आई #क #कय #दर #अपन #आख #करई #टसट #बल #अपन #डयट #पर #सवधन #और #चत #क #सथ #नभए #Indore #News
#डपट #न #एकसलस #फर #आई #क #कय #दर #अपन #आख #करई #टसट #बल #अपन #डयट #पर #सवधन #और #चत #क #सथ #नभए #Indore #News

Source link