इंदौर के एमआईजी में डिलीवरी कंपनी के मालिक का मोबाइल लूट लिया गया। वे रोड किनारे मोबाइल पर बात करते हुए पैदल चल रहे थे। इतने में पीछे से आए बाइक पर सवार दो बदमाश मोबाइल छीन ले गए।
.
घटना लिंक रोड पर पेट्रोल पंप के पास रविवार शाम 6.42 बजे की है। इसका सीसीटीवी फुटेज सोमवार को सामने आया है।
एमआईजी थाने की पुलिस के मुताबिक, सतीश सिंह के साथ लूट की वारदात हुई है। वे शहर के अयोध्यापुरी के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका डिलीवरी का काम है। खजराना रोड के पास ऑफिस है। यहां गाड़ी खाली होनी थी।
अपने एक परिचित को गाड़ी खाली करने की बात कही। इसके बाद भाई को कॉल कर घर से लेने आने के लिए कहा। इस दौरान पैदल ही मोबाइल पर बात करते हुए चौराहे की ओर जाने लगे, इतने में बदमाश लूट कर गए।
#डलवर #कपन #क #मलक #स #मबइल #लटन #क #VIDEO #बत #करत #हए #पदल #ज #रह #थ #बइक #स #आए #बदमश #कर #गए #वरदत #Indore #News
#डलवर #कपन #क #मलक #स #मबइल #लटन #क #VIDEO #बत #करत #हए #पदल #ज #रह #थ #बइक #स #आए #बदमश #कर #गए #वरदत #Indore #News
Source link