0

डीए देने पर कर्मचारी मंच ने व्यक्त किया आभार: पांडे ने कहा-पेंशनर और दैवेभो की दिवाली में बना दें सीएम – Bhopal News

मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के अध्यक्ष अशोक पांडे ने प्रदेश के कर्मचारियों को 4% महंगाई भत्ता देने पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है। साथ ही 4.50 लाख पेंशनर, 35 हजार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और श्रमिकों के वेतन में वृद्धि न होने पर म

.

पांडे ने कहा कि पेंशनर भी सरकार का ही हिस्सा हैं। उन्होंने भी उम्रभर सरकार की सेवा की है। सरकार को अपनी योजनाओं का पालन कराने, नया मध्य प्रदेश गढ़ने में कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया है। अब जब उनकी उम्र ढल रही है और आर्थिक मजबूती ही उनकी आखिरी सहारा है, ऐसे में सरकार को सबसे पहले पेंशनरों की चिंता करनी चाहिए। पांडे ने कहा कि सरकार इस दिशा में जल्द विचार कर पेंशनरों को महंगाई राहत और दैवेभो एवं श्रमिकों को बढ़े हुए मानदेय का लाभ दे।

#डए #दन #पर #करमचर #मच #न #वयकत #कय #आभर #पड #न #कहपशनर #और #दवभ #क #दवल #म #बन #द #सएम #Bhopal #News
#डए #दन #पर #करमचर #मच #न #वयकत #कय #आभर #पड #न #कहपशनर #और #दवभ #क #दवल #म #बन #द #सएम #Bhopal #News

Source link