डीजल से भरी मालगाड़ी के वैगन हुए डिरेल, एक पलटा: रतलाम के पास दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर हादसा, देर रात तक डटे रहे कलेक्टर व डीआरएम – Ratlam News

डीजल से भरी मालगाड़ी के वैगन हुए डिरेल, एक पलटा:  रतलाम के पास दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर हादसा, देर रात तक डटे रहे कलेक्टर व डीआरएम – Ratlam News

देर रात तक घटना स्थल पर कलेक्टर राजेश बाथम, डीआरएम रजनीश कुमार अधिकारियों के साथ डटे रहे। 

गुरुवार रात मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग पर रतलाम रेलवे स्टेशन से करीब 1 किमी दूरी पर डीजल से भरी मालगाड़ी के दो टैंकर डिरेल (बेपटरी) हो गए। एक टैंकर पलटी खा गया। जिसमें से डीजल रात 2 बजे तक रिसता रहा। हादसे की सूचना मिलते ही सबसे पहले दुर्घटना रिलीफ ट्रेन

.

पलटी खाए डीजल टैंकर से रिसते हुए डीजल को देखते कलेक्टर राजेश बाथम।

हादसा रात 10 बजे के करीब हुआ। रतलाम से नागदा की ओर जा रही गुड्स ट्रेन रतलाम ई केबिन के बीच Km 655/10-12 पर दो वैगन (टैंकर) डिरेल हो गई है। एक टैंकर पलट गया। हादसे के कारण दिल्ली-मुम्बई डाउन लाइन प्रभावित हुई है। रात 2 बजे तक प्रभावित रही। रेलवे द्वारा सुधार का कार्य किया जा रहा था। कुछ देर ट्रेनों को रतलाम के आसपास स्टेशनों पर रोका गया। रात 12 बजे बाद अप लाइन से मुबंई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को निकाला गया।

घटना स्थल पर डीआरएम रजनीश कुमार, एडीआरएम, आरपीएफ समेत रेलवे के संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे। युद्ध स्तर पर काम करते हुए डिरेल वैगन को छोड़कर शेष वैगन को वहां से रवाना किया।

गुड्स ट्रेन बड़ौदा से भोपाल के पास मकानिया डीपो जा रही थी। रेल अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही डाउन लाइन को चालू कर दिया जाएगा। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है। केवल दो ट्रेने प्रभावित हुई है।

आरपीएफ जवान घटना स्थल पर पटरियों से दूर रहकर सतकर्ता बरतने की अपील करता रहा।

आरपीएफ जवान घटना स्थल पर पटरियों से दूर रहकर सतकर्ता बरतने की अपील करता रहा।

रात 1 बजे कलेक्टर पहुंचे

कलेक्टर राजेश बाथम, अपर कलेक्टर आरएस मंडलोई भी रात 1 बजे घटना स्थल पर पहुंचे। कलेक्टर के आने के पहले शहर एसडीएम अनिल भाना, सिटी तहसीलदार ने आकर घटना स्थल देखा। आईए थाना पुलिस भी पहुंची। कलेक्टर ने टार्च के माध्यम से हादसे के हर एक पहलू को देख डीआरएम कुमार से जानकारी ली। बांगरोद इंडियन ऑइल डीपो से भी अधिकारियों की टीम को बुलाया। देर रात कर पलटी खाया वैगन से डीजल रिसता रहा। आसपास के स्थान पर जेसीबी बुलाकर पेड़-पौधों को हटाया गया। देर रात तक कलेक्टर व डीआरएम घटना स्थल पर मौजूद रहे।

डिजल टैंक को खाली करने के लिए पाइप व अन्य साधन के साथ क्रेन भी बुलाई गई। डीजल रिसने पर माइक से अलाउंटमेंट कर वैगन के आसपास किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। बालुरेत से भरी बोरिया भी मंगाई गई। बीड़ी-सिगरेट पीने को मना किया जा रहा है। आरपीएफ के जवान वैगन के पास सुरक्षा के लिए खड़े रहे।

टैंकर से डिजल रिसता रहा।

टैंकर से डिजल रिसता रहा।

क्या बोले अधिकारी

कलेक्टर राजेश बाथम ने दैनिक भास्कर को बताया कि डीजल से भरी गुड्स ट्रेन बड़ौदा से भोपाल के पास मकानिया डीपो जा रही थी। दो वैगन डिरेल हुए। एक वैगन से पलटी खाया है उससे डीजल लिकेज हो रहा है। रेलवे द्वारा सुधार के प्रयास किए जा रहे है। इंडियन ऑइल कंपनी के ऑफिसर्स को हेल्प के लिए बुलाया है।

डीआरएम रजनीश कुमार ने बताया मुख्य फोकस ट्रेनों को समय से चलाने का है। समय पर रेल ट्रेक को चालू कर लिया जाएगा। हादसा कैसे हुआ जांच टीम लगी है। जांच टीम सारे पहलुओं की जांच कर रही है।

#डजल #स #भर #मलगड़ #क #वगन #हए #डरल #एक #पलट #रतलम #क #पस #दललमबई #रल #मरग #पर #हदस #दर #रत #तक #डट #रह #कलकटर #व #डआरएम #Ratlam #News
#डजल #स #भर #मलगड़ #क #वगन #हए #डरल #एक #पलट #रतलम #क #पस #दललमबई #रल #मरग #पर #हदस #दर #रत #तक #डट #रह #कलकटर #व #डआरएम #Ratlam #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *