राजधानी भोपाल में डीसीपी जोन-2 कार्यालय की ओर से लगाए गए सीएम हेल्पलाइन निवारण शिविर में महिला ने पति पर एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का आरोप लगाया। पुलिस अधिकारियों के सामने पहुंची पत्नी बोली- मेरा पति, एक अन्य महिला के संपर्क में है।
.
खास बात यह रही कि जिस महिला के संपर्क में होने का आरोप पति पर लगाया गया, वह भी शिविर में पहुंची थी। जिस महिला को पत्नी-पति की प्रेमिका बता रही थी, उसे पति ने अधिकारियों के सामने बहन समान बताया। वहीं काउंसलर्स ने महिला को समझाइश दी- वह दंपती से दूर रहे।
शिविर में एल-3 स्तर की शिकायतों का हुआ निराकरण
डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया कि, इस शिविर में एल-3 स्तर की शिकायतों का निराकरण किया गया। आगे भी इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाएगा। जनसुनवाई में पहुंचे दिनेश केवट ने बताया कि, जून-2023 में उसके साथ धोखाधड़ी हुई थी। नौकरी के नाम पर उससे 26 लाख रुपए ठगे गए थे। इसमें 20 लाख रुपए वापस मिल गए थे। बाकी रकम न लौटाने पर उसने अवधपुरी में मामला दर्ज कराया था।
24 फर्जी सील जब्त की गई
पुलिस ने आरोपी से 24 फर्जी सील जब्त की है, जिसका उपयोग लोगों को ठगने में किया जाता था। बयान हो चुके हैं। आरोपी से सामान जब्त किया जा चुका है, लेकिन 2 साल बाद भी अवधपुरी थाना पुलिस चालान पेश नहीं कर पाई है। डीसीपी के सवाल पर थाना प्रभारी ने बताया- आरोपी को गैंगरीन हुआ है। उसके वॉयस सैंपल लिए जाना है। इस वजह से चालान पेश नहीं हो सका। डीसीपी ने सात दिन के अंदर चालान पेश करने के निर्देश दिए।
#डसप #स #महल #बल #पत #क #परमक #स #छडवओ #शवर #म #कहपत #क #ह #एकसटर #मरटल #अफयर #पत #बल #व #बहन #समन #ह #Bhopal #News
#डसप #स #महल #बल #पत #क #परमक #स #छडवओ #शवर #म #कहपत #क #ह #एकसटर #मरटल #अफयर #पत #बल #व #बहन #समन #ह #Bhopal #News
Source link