सिवनी जिले की डूंडा सिवनी पुलिस ने शनिवार रात मवेशी तस्करी पर कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता के निर्देशन में टीम ने नगझर बायपास पर चेकिंग अभियान चलाया।
.
इस दौरान एक पिकअप वाहन (MP22G3848) दिखाई दी, जिस पर हरे रंग का नेट लगा था। पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक वाहन लेकर चीचबंद, साल्हे और बम्होडी की ओर भाग निकला।
मृत मवेशी पर पटक रखी थी बाइक।
पुलिस ने पीछा किया तो चालक साल्हे रोड बम्होडी चौक पर पिकअप छोड़कर अंधेरे में फरार हो गया। वाहन की जांच में 4 मवेशी (गौवंश) और एक लाल रंग की हीरो होंडा मोटरसाइकिल (CG-07-LF-8236) बरामद हुई।
पुलिस ने मवेशियों को गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया। अज्ञात आरोपी के खिलाफ गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम और पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जब्त की गई संपत्ति में पिकअप वाहन (3 लाख रुपए), बाइक (15 हजार रुपए) और 4 मवेशी (25 हजार रुपए) शामिल हैं। कुल जब्त संपत्ति की कीमत 3.40 लाख रुपए है।
#डड #सवन #पलस #न #पकअप #स #गवश #बचए #चकग #अभयन #क #दरन #वहन #छड़कर #चलक #फरर #Seoni #News
#डड #सवन #पलस #न #पकअप #स #गवश #बचए #चकग #अभयन #क #दरन #वहन #छड़कर #चलक #फरर #Seoni #News
Source link