ओरछा के कंचना घाट में बुधवार को डूबे दो युवकों को बचाने वाले ओरछा थाने के दोनों पुलिसकर्मियों का आज गुरुवार को ओरछा थाना प्रभारी समेत पूरे स्टॉफ ने सम्मान किया। इस अवसर पर सभी ने थाने के दोनों जवानों के सराहनीय काम की प्रशंसा की और उनका सम्मान किया।
.
दरअसल, कल ओरछा के कंचना घाट पर दो दोस्त नहाते-नहाते अचानक गहरे पानी में चले गए। घाट पर मौजूद पुलिसकर्मी मनीष दुबे और उमेश जोशी ने मौके पर तत्काल वोट क्लब के सदस्यों की मदद से दोनों की जान बचा ली। इसी को लेकर आज थाना प्रभारी ओरछा रामबाबू शर्मा, एएसआई लीलाधर तिवारी और एसआई संदीप यादव ने पुलिसकर्मी मनीष दुबे और उमेश जोशी का हार फूल माला पहनाकर और उनका मुंह मीठा करवाकर सम्मान किया।
बुधवार को तीन दोस्त संस्कार, निखिल, अनय तीनों ओरछा के कंचना घाट पर नहाने गए थे।
निवाड़ी एसपी डॉक्टर राय सिंह नरवरिया ने कहा कि पुलिसिंग में क्विक रिएक्शन का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहता है। जिस हिसाब से दोनों जवानों ने तत्काल दोनों युवकों को बचाया वह काफी सराहनीय है। उन्हें इसके लिए इनाम भी दिया जाएगा ताकि इसी तरह सभी पुलिसकर्मी सजगता के साथ इसी तरह अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fniwari%2Fnews%2Fpolicemen-who-saved-drowning-youths-were-honored-133921521.html
#डब #रह #यवक #क #बचन #वल #पलसकरमय #क #हआ #सममन #नवड़ #एसप #बल #इस #सरहनय #कम #क #लए #दग #इनम #Niwari #News