शहर में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को विनय नगर का रहना वाला 2 साल के बच्चे सहित डेंगू के 22 नए मरीज मिले हैं।
.
शहर में 60 दिन में डेंगू के मरीज 1031 मरीज मिले चुके है। शहर में हर राेज नए मरीज सामने आ रहे हैं। जीआरएमसी और जिला अस्पताल मुरार में बुधवार को डेंगू के 237 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गई।
जांच में 22 मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। 22 मरीजों में से 10 मरीज ग्वालियर के और 12 मरीज दूसरे जिलों के हैं। ग्वालियर में मिले 17 मरीजों को मिलाकर जिले में 1 सितंबर से लेकर बुधवार तक 1031 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं।
#डग #क #परकप #सवसथय.. #सपल #क #जच #म #क #नकल #डग #Gwalior #News
#डग #क #परकप #सवसथय.. #सपल #क #जच #म #क #नकल #डग #Gwalior #News
Source link