राजधानी में बीते 5 दिन में डेंगू के 42 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। वहीं 17 मरीज चिकनगुनिया के सामने आए हैं। शहर में अब डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या 345 तो चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या 109 हो गई है। इधर, राजधानी में सोमवार को 168 मरीजों की जांच की
.
हालांकि चिकनगुनिया की 39 जांच में कोई पॉजिटिव नहीं आया। जेपी अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनिल अग्रवाल ने बताया कि चिकनगुनिया होने पर हाथों और पैर की अंगुलियों के जॉइंट्स में सबसे अधिक दर्द होता है और सूजन भी आ जाती है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी का कहना है कि डेंगू कंट्रोल स्प्रे का नियमित छिड़काव होना चाहिए।
#डग #क #कल #मरज #क #सखय #पहच #शहर #म #दन #म #डग #क #और #चकनगनय #क #नए #मरज #मल #Bhopal #News
#डग #क #कल #मरज #क #सखय #पहच #शहर #म #दन #म #डग #क #और #चकनगनय #क #नए #मरज #मल #Bhopal #News
Source link