0

डेज़ी डेल पब्लिक स्कूल ने मनाई सफलता की 20वीं वर्षगांठ: सोशल मीडिया के दुरुपयोग और पेड़ बचाओं अभियान पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत – Bhopal News

डेज़ी डेल पब्लिक स्कूल, राजीव नगर शाखा भोपाल ने अपने 20 वर्षों की सफलता के उपलक्ष्य में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया। यह समारोह बी.एच.ई.एल. गेट नम्बर 4 के सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के निदेशक डी.एस. चौहान और प्रधानाचार्य रीना च

.

पंजाबी फोक नृत्य की प्रस्तुति देते छात्र।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, इस के बाद भारतीय संस्कृति की विविधता और सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर आधारित नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने पेड़ बचाओ अभियान पर नृत्य प्रस्तुत किया और क्लासिकल तथा राजस्थानी डांस के शानदार प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया।

कार्यक्रम में शामिल अतिथियों के साथ स्कूल प्रबंधन।

कार्यक्रम में शामिल अतिथियों के साथ स्कूल प्रबंधन।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 70 के पार्षद अशोक वाणी, पूर्व पार्षद गिरीश शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष सूर्यकांत गुप्ता और महिला जिला उपाध्यक्ष सुषमा चौहान उपस्थित रहे, जिनका सम्मान पुष्पगुच्छ देकर किया गया। साथ ही, डांस टीचर श्वेता पाठक और नितिन सोनी को पौधा देकर सम्मानित किया गया।

शिव तांडव की शानदार प्रस्तुति देते छात्र।

शिव तांडव की शानदार प्रस्तुति देते छात्र।

प्रधानाचार्य रीना चौहान ने कार्यक्रम के समापन पर बच्चों की मेहनत की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी मेधावी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

स्कूल की समस्त शिक्षिकाओं की मेहनत से हुआ सफल आयोजन।

स्कूल की समस्त शिक्षिकाओं की मेहनत से हुआ सफल आयोजन।

सभी शिक्षकों को उनके प्रयासों और कठिन मेहनत के लिए धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर संस्था ने पिछले वर्ष उच्च रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।

फोटो गैलरी में देखिए आयोजन की झलकियां

स्कूल प्रबंधन ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया।

स्कूल प्रबंधन ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक शामिल।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक शामिल।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के निदेशक डी.एस. चौहान और प्रधानाचार्य रीना चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के निदेशक डी.एस. चौहान और प्रधानाचार्य रीना चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

अतिथि को फूलों का हार पहनाते निदेशक डी.एस. चौहान।

अतिथि को फूलों का हार पहनाते निदेशक डी.एस. चौहान।

मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं और प्रधानाचार्य।

स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं और प्रधानाचार्य।

#डज #डल #पबलक #सकल #न #मनई #सफलत #क #20व #वरषगठ #सशल #मडय #क #दरपयग #और #पड #बचओअभयन #पर #आधरत #नतय #नटक #परसतत #Bhopal #News
#डज #डल #पबलक #सकल #न #मनई #सफलत #क #20व #वरषगठ #सशल #मडय #क #दरपयग #और #पड #बचओअभयन #पर #आधरत #नतय #नटक #परसतत #Bhopal #News

Source link