0

डेढ़ महीने बाद सामने आया सच, सीनियर से मिलने गई MBA स्टूडेंट गिरी नहीं थी… | mp news boyfriend refused to marry MBA student jumped from third floor

छात्रा ने डेढ़ महीने बाद प्रेमी दीपेश जैन के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप का मामला दर्ज कराया है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि कॉलेज के दौरान उसकी दीपेश से पहचान हुई थी, जो उसका सीनियर था। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती और प्रेम संबंध बने। फिर दीपेश ने शादी का वादा कर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। हर बार वो कहता था कि वो अपने माता-पिता को शादी के लिए मना लेगा। छात्रा के मुताबिक प्रेमी दीपेश उसे अपने फैमिली फंक्शन में भी ले जाता था और परिवार के सदस्यों से मिलाता था जिससे उसे भरोसा हो गया था कि दीपेश उससे शादी करेगा।

यह भी पढ़ें

मध्यप्रदेश में खूब वायरल हो रहा शादी का ये कार्ड, निमंत्रण के साथ किया करबद्ध निवेदन…

17 अक्टूबर को जब वो दीपेश के कमरे पर गई और शादी के लिए दबाव बनाया तो प्रेमी दीपेश ने कहा कि माता-पिता शादी के लिए राजी नहीं हैं। इतना ही नहीं उसने ब्रेकअप करते हुए अपशब्द भी कहे। जिससे दुखी होकर उसने छलांग लगा दी थी। बता दें कि युवती एक दुकान के शेड पर गिरी थी जिससे उसकी जान बच गई थी। तब उसने चक्कर खाकर गिरने की बात कही थी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

यह भी पढ़ें

दूल्हे पर फायरिंग, बग्गी से कूदकर बचाई जान

Source link
#डढ #महन #बद #समन #आय #सच #सनयर #स #मलन #गई #MBA #सटडट #गर #नह #थ #news #boyfriend #refused #marry #MBA #student #jumped #floor
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-boyfriend-refused-to-marry-mba-student-jumped-from-third-floor-19202429