0

डेढ़ माह बाद खुलीं पशुपतिनाथ मंदिर की दान पेटियां: पहले दिन 9.91लाख रुपए की राशि मिली, विदेशी मुद्रा और चांदी के आभूषण भी निकले – Mandsaur News

मंदसौर स्थित प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में लगभग डेढ़ माह बाद गुरुवार को दान पेटियां खोली गईं। मंदिर प्रबंध समिति, प्रशासन और ट्रेजरी अधिकारियों की मौजूदगी में सुबह से शुरू हुई गणना देर शाम तक चली। पहले दिन की गणना में दान पेटियों से 9 लाख 91 हजार रुपए

.

मंदिर प्रबंध समिति के अनुसार, भगवान पशुपतिनाथ के भक्तों द्वारा अर्पित की गई दान राशि की गणना का कार्य दो दिन तक चलेगा। शेष दान राशि की गणना शुक्रवार को भी जारी रहेगी। यह गणना मंदिर प्रशासन द्वारा नियमित रूप से की जाती है, जिससे मंदिर की आय का सही हिसाब रखा जा सके और इस धन का उपयोग मंदिर के विकास और रखरखाव में किया जा सके।

#डढ #मह #बद #खल #पशपतनथ #मदर #क #दन #पटय #पहल #दन #9.91लख #रपए #क #रश #मल #वदश #मदर #और #चद #क #आभषण #भ #नकल #Mandsaur #News
#डढ #मह #बद #खल #पशपतनथ #मदर #क #दन #पटय #पहल #दन #9.91लख #रपए #क #रश #मल #वदश #मदर #और #चद #क #आभषण #भ #नकल #Mandsaur #News

Source link