0

डेब्यू से पहले ही 19 साल के खिलाड़ी ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बनाया खास प्लान, खुद किया खुलासा – India TV Hindi

Image Source : GETTY
सैम कोंस्टास

भारत और ऑस्ट्रेलिया का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 3 टेस्ट मैचों के बाद अब बॉक्सिंग डे टेस्ट में आमना-सामना होगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया। ऑस्ट्रेलिया ने नाथन मैकस्विनी की जगह 19 साल के सैम कोंस्टास को पहली बार अपनी टीम में शामिल किया है। टीम में जगह पाने के बाद अब ये खिलाड़ी भारत के खिलाफ डेब्यू करने को लेकर उत्साहित है। 

युवा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं और उनका कहना है कि अगर उन्हें बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे मैच में मौका मिलता है तो उनके पास जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी से निपटने के लिए कुछ योजनायें हैं। इस युवा को पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है क्योंकि भारत के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए उन्होंने नये सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को टीम से बाहर कर दिया है। पहले तीन टेस्ट मैचों में मैकस्वीनी के ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कोंस्टास को टीम में शामिल किया गया है। 

बुमराह को लेकर है खास प्लान

कोंस्टास ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा उनके पास भारतीय गेंदबाजों के लिए कुछ योजनायें हैं। उन्हें लग रहा है कि वह काफी अच्छा कर रहा हूं और उम्मीद है कि उन्हें वो मौका मिलेगा।  उन्होंने कहा कि वह बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा और गेंदबाजों पर थोड़ा दबाव बनाएंगे। वहीं दो अक्टूबर को 19 साल के हो चुके कोंस्टास को अगर ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में चुना जाता है तो वह कप्तान पैट कमिंस के बाद टेस्ट डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने 2011 में जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया और वह उस समय 18 साल और 193 दिन के थे।  उन्होंने कहा कि टेस्ट डेब्यू  करना बहुत बड़ा सम्मान होगा। यह सपना सच होने जैसा है। वह भारत के खिलाफ खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। वह चुनौती लेना चाहते हैं।

(Inputs- PTI)

Latest Cricket News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link
#डबय #स #पहल #ह #सल #क #खलड #न #जसपरत #बमरह #क #लकर #बनय #खस #पलन #खद #कय #खलस #India #Hindi
[source_link