नई दिल्ली. स्पेन के महान खिलाड़ी रफेल नडाल मंगलवार (19 नवंबर) से घरेलू दर्शकों के सामने होने वाले डेविस कप फाइनल्स के जरिये टेनिस से विदा लेने की तैयारी में हैं. 38 साल के नडाल 20 साल से अधिक समय से खेल रहे हैं और टेनिस के ‘बिग थ्री’ में से रिटायर होने जा रहे दूसरे खिलाड़ी हैं. रोजर फेडरर ने 2022 में खेल से विदा ली थी जबकि नोवाक जोकोविच अभी खेल रहे हैं.
पिछले सप्ताह से मालागा में लगातार अभ्यास कर रहे नडाल ने कहा ,‘‘ यह कठिन फैसला है जिसे लेने में मुझे समय लगा. लेकिन जीवन में जो शुरू हुआ है, वह खत्म होना ही है. मुझे लगता है कि यह विदा लेने का सही समय है. मेरा करियर इतना लंबा और सफल रहा जितना मैने सोचा भी नहीं था.’’
IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हुई चेतेश्वर पुजारा की एंट्री, नए अंदाज में आएंगे नजर
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नडाल का आखिरी मैच कब होगा क्योंकि डेविस कप टीम स्पर्धा है और अभी तय नहीं है कि आगे के नतीजे क्या होते हैं. स्पेन को मंगलवार को नीदरलैंड से खेलना है जिसमें जीतने पर कनाडा या जर्मनी से शुक्रवार को सेमीफाइनल खेलना होगा.
सिंगल में दो और डबल में एक मैच होना है. अभी पता नहीं है कि नडाल सिंगल खेलेंगे, डबल या दोनों या एक भी नहीं. नडाल के साथ स्पेन की टीम में चार बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन कार्लोस अल्काराज, रॉबर्टो बतिस्ता एगुट , पेड्रो मार्तिनेज और मार्शेल ग्रानोलेर्स हैं.
Tags: Rafael Nadal
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 13:11 IST
Source link
#डवस #कप #क #बद #टनस #क #अलवद #कह #दग #दगगज #कह #मर #लए #यह #फसल #लन #मशकल..
[source_link