0

डॉक्टर को पाकिस्तान के नंबर से मिली धमकी, 26 जनवरी को इंदौर में होने वाला है कुछ बड़ा

इंदौर में एक डॉक्टर और उनकी पत्नी को पाकिस्तान से धमकी भरे कॉल और मैसेज मिल रहे हैं। आरोपी ने धमकी दी है कि 26 जनवरी को इंदौर में कुछ बड़ा होने वाला है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 22 Jan 2025 10:32:38 AM (IST)

Updated Date: Wed, 22 Jan 2025 10:36:13 AM (IST)

धमकी भरे कॉल से डॉक्टर और उनका परिवार डरा हुआ है। प्रतीकात्मक तस्वीर

HighLights

  1. आरोपी ने मुंबई ब्लास्ट में अपना हाथ होने की बात कही।
  2. पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी की पहचान करने का प्रयास।
  3. डॉक्टर की 9 साल की बच्ची को मारने की धमकी दे रहा।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर के होम्योपैथिक डॉक्टर और पत्नी को पाकिस्तान और अन्य देश के नंबर से धमकी मिल रही है कि 26 जनवरी को इंदौर में कुछ बड़ा होने वाला है। इस संबंध में शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है।

डॉ. देवेंद्र राठौर ने बताया कि मेरी आईटी कंपनी भी है। वर्ष 2023 में एक व्यक्ति ने हमसे ऑनलाइन संपर्क किया और एक प्रोजेक्ट करवाया। इसके बाद गेटवे लगाने की जिद करने लगा, इस संबंध में आईडी मांगी जिसे हमने नहीं दी।

वर्चुअल नंबर से कर रहा परेशान

naidunia_image

इसके बाद वह मेरी पत्नी और कर्मचारियों की फर्जी प्रोफाइल बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है। वर्चुअल नंबर से परेशान कर रहा है। इससे पहले भी हम शिकायत कर चुके हैं। उसने अपना मनमोहन सिंह निवासी दिल्ली बताया था।

वह नौ वर्ष की बच्ची को मारने की धमकी और उसके साथ गलत करने की धमकी देता है। आरोपित ने इंटरनेशनल नंबर से डॉक्टर को मैसेज भी किए, जिसमें लिखा है कि कुछ बड़ा होने वाला है, कश्मीर से शाजिद आ रहा है। वहीं भारत देश को भी अपशब्द कह रहा है।

आरोपित ने कहा- मुंबई ब्लास्ट में था शामिल

naidunia_image

आरोपित ने डॉक्टर को धमकी देते हुए कहा कि वह मुंबई बम ब्लास्ट में भी काम कर चुका है। आशंका जताई जा रही है कि डॉक्टर को पास जो धमकी भरे फोन आ रहे हैं, वह पाकिस्तान से हो सकते हैं।

इसके अलावा फेक आईडी बनाकर डॉक्टर की पत्नी के फोटो भी अपलोड कर उसमें आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी गई है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच में शिकायत हुई। आरोपित बता मुंबई ब्लास्ट में अपना हाथ बता रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-doctor-receives-threatening-calls-from-pakistan-warns-of-big-incident-on-january-26-in-indore-8377744
#डकटर #क #पकसतन #क #नबर #स #मल #धमक #जनवर #क #इदर #म #हन #वल #ह #कछ #बड