0

डॉक्टर दूल्हा ने मांगे 10 लाख रुपए और प्लाट: दहेज नहीं मिला तो जयमाला के बाद नहीं लिए सात फेरे, भाग गए – Gwalior News

बारात में आई, जयमाला भी हुई, लेकिन मंडप में फेरे नहीं हुए।

ग्वालियर में बारात दरवाजा पर पहुंच गई और टीका की रस्म अदायगी की गई। इसके बाद स्टेज पर वर-वधु की जयमाला हुई। पर मंडप में सात फेरे लेने से पहले डॉक्टर दूल्हा ने दस लाख रुपए और एक प्लॉट की मांग रख दी। यह सुनकर दुल्हन के परिजन आश्चर्य में पड़ गए। दूल्हा औ

.

दूल्हा और बाराती सात फेरे लेने से पहले ही फरार हो गए। काफी समझाने के बाद भी जब बात नहीं बनी तो दुल्हन ने महिला थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की है। घटना 22 नवंबर को थाटीपुर शालीमार गार्डन की है। इस मामले में पुलिस ने काउंसिलिंग की और राजीनामा कराने की पहल की, लेकिन बात नहीं बनी तो रविवार 5 जनवरी की रात करीब 12 बजे मामला दर्ज कर लिया है।

शहर के थाटीपुर निवासी नेहा सिंह पुत्री डॉ. जबर सिंह का विवाह जून माह में शिवपुरी खनियाधाना निवासी सतेन्द्र वमन्या से तय हुआ था। सतेन्द्र डॉक्टर है और बातचीत तय होने के बाद नेहा के परिजन ने उनसे दहेज की बात की तो सतेन्द्र व उसके परिजन ने किसी प्रकार की कोई डिमांड नहीं होना बताया था। होने वाला दामाद डॉक्टर होने के चलते लड़की के पिता ने दिल खोल कर रिश्ता पक्का होने, रिंग सेरेमनी तथा लगुन में पैसा खर्च किया, जिसके बाद 22 नवंबर को उनका विवाह होना तय हुआ था। शादी का मुख्य समारोह थाटीपुर स्थित शालीमार गार्डन से होना था।

जयमाला के बाद मंडप में पसरा सन्नाटा 22 नवंबर को बारात दरवाजे पर पहुंची और उसके बाद मैरिज गार्डन में स्टेज पर वर-वधु की जयमाला तक सब ठीक चला और दोनों ही परिवारों के साथ शादी में शामिल होने आए लोग खुशी-खुशी कार्यक्रमों को कर रहे थे। पंडित ने जब फेरे लेने के लिए मंडप में आने के लिए कहा तो रंग में भंग पड़ गया। कारण था कि सतेन्द्र और उसके परिजन ने अचानक फेरे लेने से पहले दस लाख रुपए के साथ ही ग्वालियर में एक प्लॉट की मांग रख दी थी। अचानक आई इस मांग से सब परेशान हो गए और अचानक इतनी बड़ी व्यवस्था करना नामुमकिन था।

मांग पूरी न हीं हुई तो फेंकी पगड़ी, मंडप छोड़कर भागा दूल्हा मामले का पता चलते ही दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके परिजन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी और दूल्हा ने पगड़ी उतारकर फेंक दी। इसके बाद बिना फेरे लिए दूल्हा बारात वापस लेकर चला गया। पुलिस से शिकायत, कराई काउंसलिग बारात वापस जाने के बाद नेहा सिंह महिला थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए महिला थाना पुलिस ने शिकायत पर युवती का घर बसाने का प्रयास किया और दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई, लेकिन बात नहीं बनी तो पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर होने वाले दूल्हे डॉक्टर सतेन्द्र वमन्या, उसके पिता लखन लाल, भाई जितेन्द्र, पुष्पेन्द्र, बहन किरण और मां फूलवती के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

महिला थाना प्रभारी दीप्ति सिंह ने बताया

पीड़ित युवती की शिकायत पर डॉक्टर दूल्हा सहित अन्य परिजन पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को तलब किया जा रहा है।

QuoteImage

#डकटर #दलह #न #मग #लख #रपए #और #पलट #दहज #नह #मल #त #जयमल #क #बद #नह #लए #सत #फर #भग #गए #Gwalior #News
#डकटर #दलह #न #मग #लख #रपए #और #पलट #दहज #नह #मल #त #जयमल #क #बद #नह #लए #सत #फर #भग #गए #Gwalior #News

Source link