0

डॉग बाइट के कम नहीं हो रहे केस, दो अस्पतालों में आए 160 मरीज – Gwalior News

शहर में डॉग बाइट के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हर दिन डॉग बाइट के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। न्यू जेएएच के पीएसएम विभाग और जिला अस्पताल मुरार में डॉग बाइट के बुधवार को 160 मरीज आए ,जिन्हें एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगाए गए।

.

शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डॉग बाइट के केस बढ़ने के बाद भी नगर निगम इन आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए कोई अभियान नहीं चला रही है। बुधवार को न्यू जेएएच के पीएसएम विभाग में डॉग बाइट के 81 मरीज आए। जिला अस्पताल मुरार में 79 डॉग बाइट के मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में आए 79 मरीजों में से 39 मरीज ऐसे हैं जो कुत्ता काटने के बाद पहली बार इलाज के लिए अस्पताल आए। इन मरीजों को एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगाए गए।

#डग #बइट #क #कम #नह #ह #रह #कस #द #असपतल #म #आए #मरज #Gwalior #News
#डग #बइट #क #कम #नह #ह #रह #कस #द #असपतल #म #आए #मरज #Gwalior #News

Source link