0

डॉ. अशोक सिंहल बने अग्रवाल समाज जिला अध्यक्ष: जगदीश प्रसाद सर्राफ उपाध्यक्ष, बनवारीलाल मित्तल कोषाध्यक्ष और राजू मंत्री सचिव चुने गए – Morena News

मुरैना के जौरा में अग्रवाल समाज के चुनाव में डॉ. अशोक सिंहल ने सुनील सिंहल को हराकर अध्यक्ष पद हासिल किया। अन्य पदों पर भी कड़े मुकाबले देखने को मिले।

.

उपाध्यक्ष पद पर जगदीश प्रसाद सर्राफ ने विशम्बर दयाल मंगल को, कोषाध्यक्ष पद पर बनवारीलाल मित्तल ने पुरुषोत्तम गुप्ता पटेल को, और सचिव पद पर राजू मंत्री ने संजय गुप्ता एडवोकेट को पराजित किया। शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए चुनाव में समाज के सदस्यों ने बड़ी संख्या में मतदान किया।

प्रमाण पत्र लेते हुए

नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने जताया आभार

चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी उम्मीदवारों ने समाज के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष डॉ. अशोक सिंहल ने कहा कि वह समाज के विकास और एकजुटता के लिए कार्य करेंगे। उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद सर्राफ ने कहा कि वह समाज की भलाई के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। इसी तरह, कोषाध्यक्ष बनवारीलाल मित्तल और सचिव राजू मंत्री ने भी समाज के लिए बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया।

#ड #अशक #सहल #बन #अगरवल #समज #जल #अधयकष #जगदश #परसद #सररफ #उपधयकष #बनवरलल #मततल #कषधयकष #और #रज #मतर #सचव #चन #गए #Morena #News
#ड #अशक #सहल #बन #अगरवल #समज #जल #अधयकष #जगदश #परसद #सररफ #उपधयकष #बनवरलल #मततल #कषधयकष #और #रज #मतर #सचव #चन #गए #Morena #News

Source link