लहार विधायक अम्बरीष शर्मा ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के आरोपों का तीखा खंडन करते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए। विधायक शर्मा ने कहा कि डॉ. गोविंद सिंह बार-बार मीडिया में आकर भड़काऊ बयान देकर क्षेत्र में जातिगत भावनाओं को भड़काने की साजिश कर
.
झूठे मुकदमे और अपराधों के पुराने मामले उठाए
विधायक अम्बरीष शर्मा ने दावा किया कि उनके एक साल के कार्यकाल में किसी पर झूठे मुकदमे दर्ज नहीं हुए। इसके उलट, उन्होंने डॉ. गोविंद सिंह के कार्यकाल पर सवाल खड़े किए। विधायक शर्मा ने कहा- “डॉ. गोविंद सिंह के समय में लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज होते थे। अपहरण और हत्याओं के मामलों को दबा दिया जाता था,”
भ्रष्टाचार पर बोले विधायक
अम्बरीष शर्मा ने कहा कि वह अपनी राजनीति में पूरी ईमानदारी बरतते हैं और अगर उन पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप सिद्ध हो जाए, तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉ. गोविंद सिंह उनके और उनके रिश्तेदारों की निजी जानकारी जुटाकर उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं।
रेत कारोबार और सरकारी रास्ते पर विवाद
डॉ. गोविंद सिंह के रेत कारोबार और मकान सीमांकन के आरोपों का भी विधायक ने खंडन किया और स्पष्ट किया “चंबल पुल टूटने और ठेके खत्म होने के कारण जिले में रेत का कारोबार बंद है। इसमें मेरा कोई हाथ नहीं है,पांच बार प्रशासन टेंडर बुला चुका। परंतु कोई टेंडर नहीं हो सके”। डॉ. गोविंद सिंह के घर के सरकारी रास्ते को लेकर उन्होंने कहा, “यह हरिजन बस्ती का रास्ता था, जिसे डॉ. गोविंद सिंह ने बंद कर दिया। अगर रास्ता नही है, तो वे मंदिर पर शपथ लें।”
विकास कार्यों का दावा
अम्बरीष शर्मा ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में लहार क्षेत्र को विकास की नई धारा से जोड़ा गया है। “हमने लहार को नई पहचान दी है। आने वाले समय में क्षेत्र की जनता को विकास का असली रूप धरातल पर देखने को मिलेगा।”
डॉ. गोविंद सिंह पर सीधे आरोप:
1. जातिगत राजनीति: जनता को भड़काने और लड़ाने का प्रयास।
2. भ्रष्टाचार: अवैध शराब और रेत कारोबार से उगाही।
3. भ्रम फैलाने की साजिश: रेत बंद होने का झूठा आरोप।
4. झूठे मुकदमे: अपने कार्यकाल में निर्दोषों को फंसाया।
विधायक अम्बरीष शर्मा ने साफ किया कि वह अपने क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित हैं और डॉ. गोविंद सिंह के आरोप उनकी छवि धूमिल करने की साजिश हर वक्त करते रहते हैं। अब डॉ. गोविंद सिंह पर लगाए गए इन आरोपों से राजनीतिक विवाद लहार क्षेत्र में गर्माता जा रहा है।
#ड.गवद #सह #पर #लहर #MLA #क #हमल #बल #दवष #क #रजनत #कर #रह #परव #नत #परतपकष #जतवद #फलकर #जनत #क #लड़न #चहत #ह #Bhind #News
#ड.गवद #सह #पर #लहर #MLA #क #हमल #बल #दवष #क #रजनत #कर #रह #परव #नत #परतपकष #जतवद #फलकर #जनत #क #लड़न #चहत #ह #Bhind #News
Source link