डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह (दाएं ), डॉ. जगत सिंह यादव (बाएं)
भिंड जिले के स्वास्थ्य विभाग में गुरुवार को बड़ा फेरबदल किया गया है। सीएमएचओ पद की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह को उनके पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जगत सिंह यादव को भिंड के नए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधि
.
वहीं, डेढ़ साल से सीएमएचओ के पद पर रहे शिवराम को उनके मूल पद पर भेजते हुए गोहद में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) के रूप में तैनात किया गया है।
फरवरी से थे बदलाव के कयास
भोपाल से संचालित स्वास्थ्य सेवाओं के संचालनालय ने गुरुवार को आदेश जारी कर यह बदलाव किया। फरवरी से ही डॉ. कुशवाह के स्थानांतरण की चर्चा चल रही थी। करीबी सूत्रों का बताना है कि इस पद पर बने रहने को लेकर वे चिंतित रहते थे और भोपाल स्थित स्वास्थ्य सेवाओं के संचालनालय के लगातार दौरे कर रहे थे। आखिरकार गुरुवार को उनके स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए गए।
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जगत सिंह यादव को भिंड जिले के स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। यह बदलाव विभागीय सुधार और प्रशासनिक आवश्यकता के चलते किया गया है।
#ड #जगत #सह #यदव #हग #भड #क #नए #CMHO #ड #शवरम #कशवह #क #गहद #क #बएमओ #बनय #गय #Bhind #News
#ड #जगत #सह #यदव #हग #भड #क #नए #CMHO #ड #शवरम #कशवह #क #गहद #क #बएमओ #बनय #गय #Bhind #News
Source link