स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ संयुक्त संचालक डॉ. राजू नुदारिया ने आदेश जारी कर निश्चेतनता विशेषज्ञ डॉ. विनोद कुमार भार्गव को जिला अस्पताल का नया सिविल सर्जन और अस्पताल अधीक्षक नियुक्त किया है।
.
कलेक्टर ने कार्रवाई के लिए लिखा था पत्र
वहीं वर्तमान सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा को उनके मूल पद मेडिकल विशेषज्ञ के रूप में पदस्थ किया गया है। बता दें कि हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं और परिवार कल्याण विभाग को पत्र लिखकर डॉ. मनीष शर्मा के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के संबंध में पत्र लिखा था।
#ड #वनद #कमर #भरगव #हग #नए #सवल #सरजन #सवसथय #वभग #क #वरषठ #सयकत #सचलक #न #कलकटर #क #शकयत #पर #जर #कय #आदश #Harda #News
#ड #वनद #कमर #भरगव #हग #नए #सवल #सरजन #सवसथय #वभग #क #वरषठ #सयकत #सचलक #न #कलकटर #क #शकयत #पर #जर #कय #आदश #Harda #News
Source link