रोसेउकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
कैरेबियाई देश डोमिनिका ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार- ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ देने की घोषणा की है। भारतीय प्रधानमंत्री को कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका की मदद करने के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है।
भारत ने फरवरी 2021 में डोमिनिका को एस्ट्रा जेनेका कोविड-19 वैक्सीन के 70 हजार डोज भेजे थे। यह वैक्सीन डोमिनिका और उसके पड़ोसी अन्य कैरेबियाई देशों के काम आई थी। भारतीय प्रधानमंत्री के डोमिनिका के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में सहयोग के लिए यह अवॉर्ड दिया जा रहा है।
डोमिनिका के राष्ट्रपति सिलवेनी बर्टन प्रधानमंत्री मोदी को गुयाना में भारत-कैरिकॉम समिट के दौरान यह पुरस्कार देंगे। मोदी 19 से 21 नवंबर के बीच गुयाना के दौरे पर रहेंगे।
रूस ने इसी साल 9 जुलाई को PM मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से नवाजा था। वे यह सम्मान पाने वाले भारत के पहले और चौथे गैर-रूसी व्यक्ति बने। अब तक 13 देश PM मोदी को सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर चुके हैं।
रूस और भूटान भी दे चुके हैं सम्मान
इसी साल जुलाई में रूस दौरे पर गए पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान देते हुए राष्ट्रपति पुतिन।
मार्च 2024 में भूटान के राजा जिग्मे वांगचुक ने प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च ‘ऑर्डर ऑफ ड्रूक ग्यालपो’ अवॉर्ड से सम्मानित किया।
खबर अपडेट हो रही है….
Source link
#डमनक #मद #क #सरवचच #रषटरय #सममन #दग #कवड #म #हजर #वकसन #भज #थ #मद #क #अब #तक #दश #न #दय #सरवचच #सममन
https://www.bhaskar.com/international/news/dominica-will-give-highest-national-honor-to-pm-modi-133957756.html