11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक्ट्रेस ईशा देओल साल 2024 में तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में थीं। एक्ट्रेस ने अपने पति भरत तख्तानी से तलाक ले लिया था। इसके अलावा एक्ट्रेस एक पुरानी अफवाह को लेकर फिर से चर्चा में हैं। हाल ही में ईशा ने बताया कि साल 2010 में सोशल मीडिया पर उनको ड्रग्स एडिक्ट का टैग दिया गया था। जिसकी वजह से वह काफी डिप्रेस्ड फील कर रहीं थी और मां को सच साबित करने के लिए उन्होंने ब्लड टेस्ट तक करवाने के लिए कह दिया था।
मां से ब्लड टेस्ट करवाने के लिए कहा- ईशा
ईशा देओल ने अपनी मां की बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में लिखा है। ईशा ने लिखा- ‘मुझ पर इस आरोप का इतना असर हुआ था कि मैंने अपनी मां को सच साबित करने के लिए अपना ब्लड टेस्ट तक करवाने के लिए कह दिया था। मैं ऐसा कोई काम नहीं करती जिसकी वजह से मेरे मां-पापा को शर्मिंदा होना पड़े। मैं अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती थी, कुछ ड्रिंक्स लेती थी। उस उम्र में, हर कोई पार्टी करता है और पीता है, लेकिन मैंने ड्रग्स नहीं लिए।’
साल 2024 में हुआ ईशा का तलाक
भरत तख्तानी और ईशा देओल ने साल 2012 में शादी की थी। एक्ट्रेस की दो बेटियां भी हैं। हालांकि साल 2024 में भरत और ईशा का तलाक हो गया था। तलाक के बाद से ईशा देओल अपनी मां हेमा मालिनी के साथ ही रहती हैं।
साल 2002 में किया था डेब्यू
बात करें ईशा देओल के फिल्मी करियर की तो उन्होंने 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। पिछले कुछ सालों से वह फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं। उन्हें आखिरी बार साल 2023 में वेब सीरीज हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा में देखा गया था।
Source link
#डरगस #एडकट #क #टग #क #चलत #डपरसड #थ #ईश #दओल #सच #सबत #करन #क #लए #म #हम #मलन #स #बलड #टसट #तक #करवन #क #लए #कह
2025-01-23 02:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fesha-deol-was-depressed-due-to-the-tag-of-a-drug-addict-134339061.html