0

ड्रम में डूबने से 5 साल की बच्ची की मौत: खेलते समय हुआ हादसा, कोलारस SDM मौके पर पहुंचे; एक महीने में चौथे बच्चे की गई जान – Shivpuri News

मौके का मुआयना करते कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव।

कोलारस तहसील के निवोदा गांव के खेत में रखे पानी के ड्रम में डूबने से गुरुवार सुबह पांच साल की बच्ची की मौत हो गई। परिजन सहित खेत मालिक बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर बच

.

बता दें कि 30 दिन के भीतर निवोदा गांव में पानी में डूबने से चौथे बच्चे की मौत हुई है। इससे पहले तीन बच्चों की मौत पानी से भरे गड्डे में डूबने से हो चुकी है।

कमलपुर गांव निवासी दुर्गा आदिवासी पत्नी प्रेमी आदिवासी ने बताया कि वो मजदूरी के लिए निवोदा गांव में झोपड़ी बनाकर रह रही है। गुरुवार सुबह वो बूटा सिंह सरदार के खेत पर काम कर रही थी। इसी दौरान उसकी पांच साल की बेटी पवित्रा आदिवासी अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। खेलते वक्त वह पानी के ड्रम में सिर के बल गिर गई। जिसके बाद साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाकर मौके पर सभी को बुलाया। बच्ची को पानी के ड्रम से बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कोलारस एसडीएम ने किया मौके पर मुआयना बच्ची की डूबने से हुई मौत की सूचना मिलते ही कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव निवोदा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने घटना का स्थल का निरीक्षण किया। उनका कहना है कि ड्रम के पास एक चारपाई रखी हुई थी। संभवतः इसी चारपाई पर चढ़कर बच्ची पानी से भरे ड्रम में गिर गई। बच्ची की मौत पानी में डूबने से ही हुई है, उसके परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

इस ड्रम में डूबने से हुई बच्ची की मौत।

एक माह में चौथे बच्चे की हुई मौत

गौरतलब है कि 26 सितंबर को निवोदा की बंजारा बस्ती के रहने वाले तीन बच्चे खेलने के दौरान पानी से भरे गड्ढे में गिर गए थे। इस घटना में 10 साल नीरज पुत्र धारा बंजारा, 8 साल का संजय पुत्र कारू बंजारा और 9 साल का रवि पुत्र सरवन बंजारा की मौत हो गई थी। वहीं, गुरुवार को फिर निवोदा गांव में पानी से भरे रखे ड्रम में गिरकर एक पांच साल की बच्ची की जान चली गई है।

#डरम #म #डबन #स #सल #क #बचच #क #मत #खलत #समय #हआ #हदस #कलरस #SDM #मक #पर #पहच #एक #महन #म #चथ #बचच #क #गई #जन #Shivpuri #News
#डरम #म #डबन #स #सल #क #बचच #क #मत #खलत #समय #हआ #हदस #कलरस #SDM #मक #पर #पहच #एक #महन #म #चथ #बचच #क #गई #जन #Shivpuri #News

Source link