0

ढाई तोला सोना और 50 हजार ले गए चोर: सूने मकान में की वारदात, किसान अपने परिवार के साथ खेत गया था – Pandhurna News

पांढुर्णा में लोधीखेड़ा में एक सराफा व्यापारी के सूने मकान में हुई चोरी के बाद वाडेगांव में फिर एक चोरी की वारदात सामने आई है। यहां से बदमाश किसान के घर से गहने सहित पैसे ले गए।

.

पीड़ित किसान वासुदेव दंडारे ने बताया कि मैं, मेरी पत्नी रेखाबाई और बेटा अनिल शनिवार दोपहर में खेत गए थे। जब शाम को वापस घर लौटे तो मकान के गेट का ताला टूटा था। आलमारी में रखा ढाई तोला सोना और 50 हजार की नगद राशि चोर ले गए हैं।

रेखाबाई ने कहा, शनिवार को ढाई लाख रुपए निकालने बैंक गई थी। लेकिन 50 हजार ही बैंक से निकले थे। यदि ढाई लाख निकल जाते तो चोर उसे भी लेकर फरार हो जाते।

थाना प्रभारी अजय मरकाम ने कहा कि शिकायत के बाद बीट प्रभारी को मौके पर भेजकर पंचनामा बनवाया है। फिलहाल मामला जांच में है। चोरों की तलाश की जा रही है।

#ढई #तल #सन #और #हजर #ल #गए #चर #सन #मकन #म #क #वरदत #कसन #अपन #परवर #क #सथ #खत #गय #थ #Pandhurna #News
#ढई #तल #सन #और #हजर #ल #गए #चर #सन #मकन #म #क #वरदत #कसन #अपन #परवर #क #सथ #खत #गय #थ #Pandhurna #News

Source link