सतना में ढाई साल की मासूम बच्ची से रेप की वारदात हुई। आरोपी युवक उसे अपने घर ले गया और गलत काम किया। लोगों के शोर मचाने के बाद वह घर में ताला लगाकर फरार हो गया।
.
घटना गुरुवार शाम की है। आरोपी युवक का नाम आकाश है। वह बच्ची के घर के पास में ही रहता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
आपराधिक प्रवृत्ति का है युवक स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक पहले से आपराधिक प्रवृत्ति का है। वह आए दिन कॉलोनी में गाड़ियों में तोड़फोड़ करते रहता है। कई बार लोगों का सामान भी इधर-उधर फेंक देता है। लोगों ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
आरोपी से की जा रही पूछताछ कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की। वहीं, सीएसपी महेंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें
5 साल की बच्ची से रेप-मर्डर के दोषी को फांसी

भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में 5 साल की बच्ची के अपहरण, दुष्कर्म और हत्या के दोषी अतुल निहाले को कोर्ट ने मंगलवार को फांसी की सजा सुनाई है। वहीं, वारदात में उसका साथ देने वाली मां और बहन को भी दो-दो साल कैद की सजा दी है। पढ़ें पूरी खबर
#ढई #सल #क #बचच #स #रप #सतन #म #यवक #न #घर #ल #जकर #कय #गलत #कम #लग #क #शर #मचन #पर #भग #Satna #News
#ढई #सल #क #बचच #स #रप #सतन #म #यवक #न #घर #ल #जकर #कय #गलत #कम #लग #क #शर #मचन #पर #भग #Satna #News
Source link