0

तंत्र विद्या सीख रही थी मॉडल आंचल, फिर हुई हत्या: रोजाना आते थे 800 कॉल्स, भाई के नाम पर पाला कुत्ता, नहर में मिली पत्थर से बंधी लाश

35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आज अनसुनी दास्तान है छत्तीसगढ़ की मॉडल आंचल यादव की, जिसकी रस्सी से बंधी हुई लाश एक नहर में मिली थी। आंचल यादव की कहानी किसी थ्रिलर सस्पेंस फिल्म की तरह है, जिसमें ग्लैमर है, शोहरत है, तंत्र-मंत्र है, ब्लैकमेलिंग है और कई राज भी।

आंचल यादव की शख्सियत अपने आप में कई सवाल खड़ी करती थी। उनके पास रोजाना करीब 800 कॉल्स आते थे, जो कोई आम बात नहीं है। इनमें रसूखदारों से लेकर मॉडलिंग से जुड़े लोग थे। वहीं आंचल ने अपने सगे भाई के नाम पर कुत्ता पाल रखा था। एक बार तो उन्हें एक फॉरेस्ट ऑफिसर को ब्लैकमेल करने के आरोप में जेल भी जाना पड़ा था। 3 चैप्टर्स में पढ़िए मॉडल आंचल यादव हत्याकांड की परत-दर-परत कहानी-

27 जुलाई 2019

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरुर धाना क्षेत्र में आने वाली एक नहर के करीब से गुजरते हुए एक शख्स की नजर नहर के किनारे पड़ी एक लाश पर पड़ी। उसने तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी जानकारी दी। लाश एक नौजवान लड़की थी, जिसके शरीर पर सलवार सूट था।

आंचल के शरीर को भारी पत्थर से बांधा गया था।

आंचल के शरीर को भारी पत्थर से बांधा गया था।

शरीर पर चाकू के कई निशान थे। लड़की की लाश एक जूट की रस्सी से बंधी हुई थी। साथ ही रस्सी से भारी कॉन्क्रीट का पत्थर भी बांधा गया था। शायद ये इसलिए किया गया था, जिससे लाश भार से पानी की ऊपरी सतह पर न आ सके।

पुलिस ने तुरंत लाश की तस्वीरें सभी थानों में सर्कुलेट कर जांच शुरू कर दी। हाथ में बने टैटू से बड़ी ही आसानी से लाश की पहचान हो गई, क्योंकि वो लाश छत्तीसगढ़ की पॉपुलर मॉडल आंचल यादव की थी।

आंचल यादव की कलाई पर बना टैटू जिससे उनकी पहचान हुई।

आंचल यादव की कलाई पर बना टैटू जिससे उनकी पहचान हुई।

आंचल अपनी मॉडलिंग के अलावा हाईप्रोफाइल लाइफस्टाइल, बोल्डनेस और कुछ विवादों के चलते भी सालों से चर्चित थीं। जांच की शुरुआत आंचल यादव के घर से हुई। उनका घर छत्तीसगढ़ के धमतरी में था, हालांकि वो मॉडलिंग के सिलसिले में रायपुर में रहा करती थीं।

पूछताछ में आंचल के घर में उनका एक छोटा भाई और मां थे। उनके भाई सिद्धार्थ ने पूछताछ में बताया कि 26 मार्च को लाश मिलने के एक दिन पहले 25 मार्च की दोपहर को आंचल के पास एक कॉल आया था, जिसके बाद वो घर से निकल गईं और फिर लौटी ही नहीं।

परिवार के अनुसार, आंचल बेहद खुले विचारों की लड़की थीं, मॉडलिंग करते हुए वो काफी मॉडर्न और हाई-फाई हो गई थीं और ज्यादातर घर से बाहर ही रहती थीं। उनका उठना-बैठना बड़े रसूखदारों के साथ था। एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले परिवार को आंचल के तौर-तरीकों से आपत्ति थी, यही वजह थी कि उनके बीच काफी झगड़े होते थे।

आंचल का नाम कई विवादों में शामिल था। कुछ समय पहले आंचल ने जगदलपुर के एक शख्स से अपना धमतरी स्थित घर बेचने के नाम पर पैसे लिए थे और बाद में घर बेचने और पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। इस केस की सुनवाई चल रही थी। इसी सुनवाई के लिए 25 मार्च को आंचल धमतरी आई थीं।

कमरे में मिली हार्डड्राइव में कई नामी लोगों की करतूतें कैद थीं

ब्लैकमेलिंग की बात सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने आंचल यादव के रायपुर स्थित घर की तलाशी ली। वो रायपुर की वीआईपी रोड के आलीशान घर में रहा करती थीं। घर की तलाशी के दौरान आंचल के कमरे में एक हार्डड्राइव, 3 सिम और कुछ पेन ड्राइव बरामद हुईं।

2 फोन और 4 सिम में रोजाना आते थे 800 कॉल्स

हार्डड्राइव में आंचल ने कई रसूखदारों के अश्लील वीडियो सेव कर रखे थे। इससे पहले भी आंचल यादव इस तरह के एक वीडियो का ब्लैकमेलिंग में इस्तेमाल कर चुकी थीं। दरअसल, साल 2014 में आंचल यादव के खिलाफ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के रेंजर उदय सिंह ठाकुर ने ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। आंचल पर आरोप था कि वो लगातार उदय पर शादी का दबाव बना रही थी और इनकार करने पर उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी।

प्राइवेट वीडियो वायरल करने के नाम पर की थी 5 करोड़ की मांग

शिकायत के अनुसार, आंचल ने फॉरेस्ट रेंजर का प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड किया था। उस वीडियो को वायरल करने की धमकी और शारीरिक शोषण का आरोप लगाने की धमकी दे रही थीं। प्राइवेट वीडियो डिलीट करने के लिए वो उनसे 5 करोड़ रुपए मांग रही थीं। उन्हें लगा था बदनामी के डर से उन्हें 5 करोड़ मिल जाएंगे, लेकिन इसके उलट उनके खिलाफ शिकायत हो गई और उन्हें जेल जाना पड़ा।

इनमें से एक वीडियो वन अधिकारी का भी था, जिसने 4 साल पहले आंचल पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। शिकायत दर्ज होने पर आंचल को ब्लैकमेल करने पर कई दिनों तक जेल में रहना पड़ा था।

वहीं कॉल रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि आंचल के कई प्रभावशाली लोगों से संपर्क थे। वो कई ऑफिसर्स और रसूखदारों से गहरी दोस्ती रखती थीं। कॉल रिकॉर्ड से पता चला कि उसके पास 3 मोबाइल और 4 सिम थीं, जिनमें रोजाना करीब 800 कॉल्स आते थे।

तांत्रिक से सीख रही थीं तंत्र-मंत्र की विद्या

पुलिस को शक था कि ब्लैकमेलिंग के चलते ही किसी रसूखदार ने आंचल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया होगा। जब इस मामले में आंचल के करीबी दोस्तों से पूछताछ हुई तो इससे भी बड़ी चौंकाने वाली बात सामने आई।

दरअसल, आंचल बीते कई महीनों से काला जादू और तंत्र-मंत्र सीख रही थीं। इसके लिए उन्होंने कोलकाता के एक तांत्रिक से संपर्क किया था। समय के साथ आंचल और तांत्रिक की मुलाकातें बढ़ने लगीं। वो तांत्रिक आंचल से मिलने कई बार रायपुर भी आता था।

दोस्तों के बयान के अनुसार, आंचल ने बेहद कम समय में कामयाबी हासिल कर ली थी। छोटे से गांव से ताल्लुक रखने के बावजूद मॉडलिंग में आते ही उनका उठना बैठना नामी लोगों से हुआ और उनकी कमाई बढ़ने लगी। वो मिडिल क्लास की होने के बावजूद बेहद लग्जरी जिंदगी जी रही थी। उसके पास महंगे फोन, लग्जरी वॉच, कीमती गहने, ब्रांडेड कपड़े थे।

आंचल चाहती थीं कि वो जल्द से जल्द बड़ा नाम बना ले और उनके कॉन्टैक्ट बढ़ते जाएं। यही वजह थी कि उन्होंने तंत्र विद्या सीखने का फैसला किया। जब इस बात की बारीकी से छानबीन की गई तो सामने आया कि कुछ समय पहले ही आंचल ने तांत्रिक के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के अनुसार, तांत्रिक ने तंत्र विद्या और काला जादू सिखाने के लिए आंचल से 25 लाख रुपए ऐंठ लिए थे, लेकिन बीतते समय के साथ आंचल की आंखों के सामने सच्चाई आ गई।

समय बीतता गया, लेकिन तांत्रिक ने ऐसा कोई कारनामा या विद्या नहीं सिखाई, जो आंचल के काम आ सके। आखिरकार धोखाधड़ी का एहसास होने पर आंचल ने कानूनी मदद ली। शिकायत में आंचल ने ये भी बताया कि तांत्रिक ने पैसों की ठगी करने के अलावा उनका शारीरिक शोषण भी किया है।

मॉडल ने पाल रखा था भाई के नाम का कुत्ता

आंचल यादव की जिंदगी भले ही बेहद विवादित हो, लेकिन उनके कॉल रिकॉर्ड या लोकेशन से कोई भी ऐसा सुराग सामने नहीं आ सका, जिससे जांच आगे बढ़ सके। पूछताछ में मॉडल के भाई ने बताया था कि वो कॉल आने पर घर से निकली हैं, लेकिन कॉल रिकॉर्ड इस बात को झूठा साबित कर रहे थे।

आंचल यादव ने भाई सिद्धार्थ उर्फ जिम्मी के नाम पर कुत्ता पाला था।

आंचल यादव ने भाई सिद्धार्थ उर्फ जिम्मी के नाम पर कुत्ता पाला था।

वहीं आंचल के करीबी दोस्त बार-बार यही बात दोहरा रहे थे कि उनके परिवार से रिश्ते ठीक नहीं थे। एक दोस्त ने बताया कि आंचल के परिवार को उनकी मॉडर्न लाइफस्टाइल, बोल्ड पहनावे और सोशल मीडिया पर अंग प्रदर्शन करने से आपत्ति थी। आंचल और उनके भाई का इन बातों पर अक्सर झगड़ा होता था। एक बार तो दोनों का झगड़ा इतना बढ़ गया कि आंचल ने अपने भाई सिद्धार्थ उर्फ जिम्मी के नाम पर कुत्ता पाल लिया। वो अपने कुत्ते को जिम्मी बुलाती थीं।

करीबियों के बयान के आधार पर पुलिस ने शक के आधार पर आंचल के भाई सिद्धार्थ उर्फ जिम्मी को हिरासत में लिया। पुलिस ने जब उससे दोबारा सवाल किए, तो वो बातें घुमाने लगा और आखिरकार सख्ती करने पर टूट गया।

आंचल यादव का भाई सिद्धार्थ पुलिस कस्टडी में।

आंचल यादव का भाई सिद्धार्थ पुलिस कस्टडी में।

भाई के नाम के कुत्ते के साथ घर आई थीं आंचल

भाई सिद्धार्थ के इकबाल-ए-जुर्म के अनुसार, 25 मार्च 2019 को आंचल यादव घर आई थीं। वो अपने साथ 4 पालतु कुत्ते लेकर आई थी, जिनमें से एक का नाम जिम्मी (भाई सिद्धार्थ के निक नेम पर) था। ये 4 कुत्ते आंचल ने रायपुर से 1 लाख 80 हजार में खरीदे थे। शाम को सिद्धार्थ कुत्तों के लिए चिकन लेने घर से निकला और कुछ देर में लौट आया।

उस समय आंचल ने काफी मॉडर्न कपड़े पहन रखे थे। उसने आंचल को इस बात के लिए टोका और साथ ही उसके सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए बोल्ड फोटोज और वीडियोज पर नाराजगी जाहिर की। इस बात से दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।

बहस के दौरान आंचल ने सिद्धार्थ को अपने टुकड़ों पर पलने वाला कुत्ता कहा और अपने कुत्ते से उसकी तुलना कर दी। ये सुनकर सिद्धार्थ इतना क्रोधित हो गया कि उसने आंचल को दो थप्पड़ जड़ दिए।

थप्पड़ के जवाब में आंचल ने भाई पर चाकू से हमला किया था

गुस्से की तेज आंचल से ये बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने चाकू उठाकर भाई पर हमला करना शुरू कर दिया। ये देखकर भाई और गुस्से में आ गया और उसने चाकू छीनकर आंचल पर चला दिया। आंचल जख्मी होने पर चिल्लाने लगी, लेकिन गुस्से में आगबबूला हो चुका सिद्धार्थ उन पर तब तक हमला करता रहा, जब तक उनकी सांसें थम नहीं गईं।

मां की मदद से फर्श का खून साफ किया

जिस वक्त ये घटना हुई, उस समय आंचल की मां ममता भी घर में मौजूद थीं। बच्चों का शोर सुनकर जब वो कमरे में दाखिल हुईं, तो देखा कि खून से लथपथ आंचल फर्श पर पड़ी हुई हैं और उनकी सांसे रुकी हुई हैं। आंचल की मां को भी आंचल के कत्ल से ज्यादा आपत्ति नहीं थी, क्योंकि वो खुद भी उनसे नफरत करती थीं।

आंचल के तौर-तरीकों के चलते मां को समाज में ताने सुनने पड़ते थे। उनके परिवार की इतनी बदनामी हो चुकी थी कि सिद्धार्थ की भी शादी नहीं हो पा रही थी, लेकिन आंचल अपनी मर्जी से जिंदगी जीना चाहती थीं।

सिद्धार्थ के अनुसार, मां ने मिलकर उसके साथ पूरे कमरे की फर्श पर पड़ा खून साफ किया और आंचल को जूट की रस्सी से बांध दिया।

आंचल यादव की लाश को उन्हीं की कार से ठिकाने लगाया गया था।

आंचल यादव की लाश को उन्हीं की कार से ठिकाने लगाया गया था।

देर रात लाश ठिकाने लगाने निकले मां-भाई

कत्ल 25 मार्च की रात हुआ था। दोनों ने लाश ठिकाने के लिए कुछ घंटे तक इंतजार किया और फिर अंधेरा होते ही लाश डिग्गी में डाल दी। दोनों घर से रवाना होकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे। यहां सिद्धार्थ ने मां को उतार दिया और वो इलाज का बहाना कर अस्पताल पहुंच गईं, जिससे सवाल-जवाब के दौरान उनके पास हॉस्पिटल जाने का बहाना हो। मां को उतारकर सिद्धार्थ नहर तक पहुंचा और लाश फेंक दी।

राडो की घड़ी और कीमती गहने लैंप में छिपाए

सिद्धार्थ के कबूलनामे के बाद पुलिस को घर से आंचल के वो गहने और घड़ी मिल गए, जो उसने हत्या के वक्त पहना था। सिद्धार्थ ने बड़ी ही चालाकी से कमरे के एक लैंप का स्क्रू खोलकर उसमें कीमती समान छिपाया था। इनमें राडो की वॉच, डायमंड नेकलेस और गोल्ड ब्रेसलेट शामिल था।

महीनों तक चले इस केस के बाद कोर्ट ने मॉडल आंचल यादव की हत्या के आरोप में सिद्धार्थ को उम्रकैद की सजा सुनाई है, जबकि सबूत मिटाने और हत्या में भागीदार होने पर उसकी मां ममता को 3 साल की सजा मुकर्रर की।

फिल्मी सितारों और मनोरंजन से जुड़ी शख्सियतों की ये अनसुनी दास्तान भी पढ़िए-

मॉडल इशप्रीत कौर हत्याकांड:बॉयफ्रेंड ने बंदूक अड़ाकर फांसी पर लटकाया, हत्या से पहले ड्रग्स देकर करोड़ों की प्रॉपर्टी अपने नाम कराई

जुलाई 2024 में इशप्रीत अपनी दोस्त से मिलने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन फिर कभी लौटी ही नहीं। अगले दिन पुलिस ने उनके परिवार को कॉल कर खबर दी कि उनकी बेटी एक कमरे में मृत मिली हैं। कमरे में एक लोडेड पिस्तौल और बॉयफ्रेंड भी मृत मिला है। पूरी खबर पढ़िए…

पाकिस्तानी मॉडल नायाब नदीम, जिनकी बिना कपड़ों के लाश मिली:नाजायज संबंधों और पेशे से नाराज था सौतेला भाई, नशीली दवा खिलाई फिर बेहोश कर गला घोंटा

नायाब नदीम, जो पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की एक उभरती कलाकार थीं, लेकिन उन्हें सिर्फ इस बात पर जान गंवानी पड़ी क्योंकि उनके आसपास के लोगों को लगा कि वो उनकी इज्जत पर खतरा हैं। पढ़ें पूरी खबर..

खबरें और भी हैं…

Source link
#ततर #वदय #सख #रह #थ #मडल #आचल #फर #हई #हतय #रजन #आत #थ #कलस #भई #क #नम #पर #पल #कतत #नहर #म #मल #पतथर #स #बध #लश
2025-01-25 23:47:07
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fchhattisgarh-model-aanchal-yadav-murder-story-tantrik-vidya-134356068.html