0

‘तनु वेड्स मनु-3’ में ट्रिपल रोल कर सकती हैं कंगना: आर माधवन संग फिर जमेगी जोड़ी, पूरी हुई फिल्म की स्क्रिप्ट

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

कंगना रनोट और आर माधवन की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ को लोगों ने खूब पसंद किया था। फैंस को इस फिल्म के तीसरे पार्ट का काफी बेसब्री से इंतजार है। अब खबर है कि डायरेक्टर आनंद एल राय ने राइटर हिमांशु शर्मा के साथ मिलकर फिल्म की स्क्रिप्ट को पूरा कर लिया है। खास बात यह है कि फिल्म में इस बार कंगना रनोट ट्रिपल रोल में नजर आ सकती हैं।

‘तनु वेड्स मनु 3’ फिल्म की कहानी

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट के एंड से ‘तनु वेड्स मनु 3’ की शुरुआत होगी। लोगों को इस बार फिल्म में रोमांस और ड्रामा के साथ-साथ ह्यूमर भी भरपूर देखने को मिलेगा। इसके अलावा मेकर्स ने जो कहानी लिखी है उसमें पहले और दूसरे पार्ट का सही मतलब समझाया जाएगा।

ट्रिपल रोल में नजर आएंगी कंगना रनोट!

खबरों की मानें तो इस फिल्म में कंगना रनोट ट्रिपल रोल में नजर आ सकती हैं। एक बार फिर आर माधवन संग इनकी जोड़ी बनती दिखेगी। अगर ऐसा हुआ तो ये कंगना के करियर की ऐसी पहली फिल्म होगी जिसमें वो ट्रिपल रोल में दिखेंगी। जबकि ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में कंगना डबल रोल में नजर आई थीं।

2025 में फिल्म की शूटिंग होगी शुरू

कहा जा रहा है कि ‘तनु वेड्स मनु 3’ की शूटिंग 2025 के मिड से शुरू हो सकती है। जबकि इसे 2026 में रिलीज करने की प्लानिंग है।

फिर से नहीं बनना मनु- आर माधवन

साल 2022 में एक इंटरव्यू के दौरान आर माधवन ने ‘तनु वेड्स मनु’ की अगली फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार किया था। एक्टर का कहना था कि इस फिल्म को लेकर उन्हें जो करना था वह कर चुके हैं और अब फिर से मनु बनना नहीं चाहते।

2011 में रिलीज हुई थी ‘तनु वेड्स मनु’

बता दें, आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ साल 2011 में रिलीज हुई थी। चार साल बाद यानी 2015 में फिल्म का दूसरा पार्ट आया था, जिसका नाम ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ था। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

खबरें और भी हैं…

Source link
#तन #वडस #मन3 #म #टरपल #रल #कर #सकत #ह #कगन #आर #मधवन #सग #फर #जमग #जड़ #पर #हई #फलम #क #सकरपट
2024-10-05 07:10:05
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/kangana-ranaut-to-play-triple-role-in-tanu-weds-manu-3-133753280.html