9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बॉलीवुड कपल विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया इन दिनों शादी की अफवाहों के कारण चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक लग्जरी अपार्टमेंट की तलाश कर रहे हैं, जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वे शादी के बाद एक साथ रह सकते हैं। हालांकि, इस बारे में अभी तक किसी भी पक्ष से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।
विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता है। हाल ही में एक इंटरव्यू में विजय ने अपनी और तमन्ना की बॉन्डिंग के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि जब उनकी डेटिंग की खबर सामने आई, तो लोगों के रिएक्शन ने उन्हें हैरान कर दिया था। विजय ने माशेबल इंडिया से बात करते हुए कहा, ‘शॉक लगा कि मेरी लव लाइफ में लोगों को कितना इंटरेस्ट है, लेकिन अब मुझे इसकी आदत हो गई है।’ उन्होंने यह भी कहा कि उनका रिश्ता मजबूत और प्यारा है और अब वे पब्लिक अटेंशन का आनंद ले रहे हैं।
बता दें, विजय और तमन्ना का रिलेशनशिप ‘लस्ट स्टोरीज 2’ की शूटिंग के बाद शुरू हुआ। शूटिंग के दौरान दोनों केवल को-स्टार थे और सेट पर एक-दूसरे से प्रोफेशनल तरीके से पेश आते थे।
शूटिंग खत्म होने के बाद विजय ने तमन्ना से डेट पर चलने को कहा और धीरे-धीरे दोनों करीब आ गए। इस रिलेशनशिप को तमन्ना ने पिछले साल जून में एक इंटरव्यू में ऑफिशियली कन्फर्म किया था। उन्होंने कहा था कि विजय ने उन्हें बिना किसी एटिट्यूड के अप्रोच किया और उनके साथ बहुत अच्छा महसूस होता है। वह उनकी बहुत परवाह करती है।
वर्कफ्रंट पर, तमन्ना भाटिया जल्द ही ‘सिकंदर का मुकद्दर’ में अविनाश तिवारी और जिमी शेरगिल के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म एक्शन-थ्रिलर है, जिसे नीरेज पांडे ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में दिव्या दत्ता और जोया अफरोज भी अहम रोल में हैं। वहीं, विजय ‘मिर्जापुर 3’ में नजर आए हैं और आगे ‘मटका किंग’ और ‘सूर्या 23’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।
Source link
#तमनन #भटय #और #वजय #वरम #म #करग #शद #नए #घर #क #तलश #म #जट #लसट #सटरज #क #शटग #क #बद #दन #करब #आए #थ
2024-11-23 05:31:11
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fwill-vijay-verma-and-tamannaah-bhatia-get-married-in-2025-134005480.html