तमीम इकबाल की टीम ने जीता BPL 2025 का खिताब, आखिरी ओवर में टारगेट चेज कर मिली विजय – India TV Hindi
फॉर्च्यून बारिशल की टीम
Fortune Barishal vs Chittagong Kings BPL 2025 Final: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला तमीम इकबाल की कप्तानी वाली फॉर्च्यून बारिशल ने तीन विकेट से जीत लिया है। फाइनल में बारिशल ने चटगांव किंग्स को हराया है। मैच में बारिशल के कप्तान तमीम इकबाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद चटगांव ने 20 ओवर में 194 रन बनाए। फिर तमीम की टीम ने आखिरी ओवर में इस टारगेट को चेज कर लिया। फॉर्च्यून बारिशल ने लगातार अपना दूसरा खिताब जीता है। इससे पहले टीम ने साल 2024 का खिताब कोमिला विक्टोरियंस को हराकर अपने नाम किया था।
तमीम इकबाल ने खेली बेहतरीन पारी
फार्च्यून बारिशल के लिए तमीम इकबाल और तौहिद हिरदॉय ने बेहतरीन शुरुआत दी। इन प्लेयर्स ने टीम की जीत की नींव रख दी थी। तमीम ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया और महज 29 गेंद में 184 के स्ट्राइक रेट से 54 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्के लगाए। तौहीद ने उनका अच्छा साथ निभाया और 32 रनों का योगदान दिया। बाद में काइल मेयर्स ने 28 गेंदों में 46 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे। जब बारिशल की टीम को जीत के लिए एक रनों की जरूरत थी। तब हुसैन तलत ने वाइड गेंद फेंक दी। इस तरह से वाइड के बाद बारिशल की टीम को जीत मिली।
चटगांव किंग्स के गेंदबाज रहे फ्लॉप
तमीम इकबाल को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। उनकी वजह से टीम फाइनल मुकाबला जीतने में सफल रही। चटगांव किंग्स की तरफ से शोरिफुल इस्लाम ने चार ओवर में 34 रन देकर चार विकेट हासिल लिए। लेकिन बाकी के गेंदबाज उनका अच्छा साथ नहीं निभा सके। इसी वजह से चटगांव की टीम को करारी हार झेलनी पड़ी।
चटगांव के दोनों ओपनर्स ने लगाए थे अर्धशतक
दूसरी तरफ टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चटगांव किंग्स की टीम को ख्वाजा नाफे (66 रन) और परवेज हुसैन (78 रन) ने दमदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों प्लेयर्स ने अर्धशतक लगाए। जब ये दोनों खिलाड़ी खेल रहे थे। तब ऐसा लगा रहा था कि चटगांव की टीम आसानी से 200 रनों का टारगेट चेज कर लेगी। इसके बाद नंबर-3 पर उतरे ग्राहम क्लार्क ने 44 रनों का योगदान दिया। बारिशल की टीम के लिए काइल मेयर्स और इबादत हुसैन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
Latest Cricket News
window.addEventListener('load', (event) => {
setTimeout(function(){
loadFacebookScript();
}, 7000);
});
[full content]
Source link
#तमम #इकबल #क #टम #न #जत #BPL #क #खतब #आखर #ओवर #म #टरगट #चज #कर #मल #वजय #India #Hindi