0

तवा जलाशय में चली MP की पहली सोलर बोट: न ईंधन और न आएगी आवाज, पक्षियों को पास से देख सकेंगे पर्यटक – narmadapuram (hoshangabad) News

MP की पहली सोलर बोट आज (रविवार) नर्मदापुरम के तवा जलाशय के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में चली। इस बोट की खास बात यह है कि इसमें न ईंधन यानि पेट्रोल लगेगा और न ही इसके चलने पर आवाज आएगी। इसके चलने से जंगली जानवरों को परेशानी नहीं होगी। अपर प्रधान मु

.

उद्घाटन के बाद वरिष्ठ अधिकारियों और स्टाफ ने जलाशय पर सफर भी किया। इस दौरान सहायक संचालक अंकित जामोद, मढ़ई रेंजर पीएन ठाकुर, कामती रेंजर नरपत सिंह के अलावा मड़ई पर्यटन प्रभारी व समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।

एक बार में 12 पर्यटक बैठ पाएंगे मढ़ई सहायक संचालक जामोद ने बताया इस सोलर बोट की क्षमता 12+1 व्यक्तियों की है। बोट 2केडब्ल्यू के सोलर पैनल, 8 किलोवाट के दो इलेक्ट्रिक इंजिन, 16.5 kWh क्षमता के 2 लिथियम आयन बैटरी सिस्टम से लैस है। बोट नवगथी मरीन डिजाइन व कन्स्ट्रक्शन प्रा लि इरनाकुलम केरल कंपनी द्वारा प्रदाय की गई है। इसकी कीमत मूल्य 37.5 लाख है।

8-10 लीटर पेट्रोल की होगी बचत सोलर बोट के संचालन से प्रति घंटा 8 से 10 लीटर पेट्रोल की बचत होगी। सोलर बोट में इलेक्ट्रिक इंजन के कम आवाज होने से पर्यटकों को पक्षियों के दर्शन में एक बेहतर अनुभव मिलेगा। प्रदूषण मुक्त वातावरण को नई दिशा मिलेगी।

#तव #जलशय #म #चल #क #पहल #सलर #बट #न #ईधन #और #न #आएग #आवज #पकषय #क #पस #स #दख #सकग #परयटक #narmadapuram #hoshangabad #News
#तव #जलशय #म #चल #क #पहल #सलर #बट #न #ईधन #और #न #आएग #आवज #पकषय #क #पस #स #दख #सकग #परयटक #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link