0

ताइवान की मदद पर चीन ने बाइडेन को दी चेतावनी, कहा-“आग से खेल रहा अमेरिका” – India TV Hindi

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के समकक्ष शी जिनपिंग (फाइल)

Image Source : AP
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के समकक्ष शी जिनपिंग (फाइल)

बीजिंग: ताइवान को चीने के खिलाफ अमेरिका की ओर से लगातार सैन्य मदद पहुंचाए जाने की घटना को बीजिंग ले बेहद गंभीरता से लिया है। चीन ने इस बाबत अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को बड़ी चेतावनी दे डाली है। चीन ने साफ कहा है कि ताइवान को सैन्य मदद करके अमेरिका आग से खेल रहा है। चीन का यह कड़ा संदेश अपने आप में बहुत कुछ कहता है। चीन के इस बयान के बाद अमेरिका के साथ एक बार फिर तनातनी बढ़ने लगी है।

बता दें कि चीन सरकार ने अमेरिका की ओर से ताइवान को सैन्य बिक्री और सहयोग देने की नयी घोषणाएं किए जाने के बाद रविवार को विरोध जताया और अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि वह ‘‘आग से खेल रहा है।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को रक्षा से जुड़े साजो सामान और सेवाओं तथा ताइवान के लिए सैन्य शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए 57 करोड़ 10 लाख डॉलर तक के प्रावधान को मंजूरी दी। इसके अलावा रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि सैन्य बिक्री के लिए 29 करोड़ 50 लाख अमरेकी डॉलर की मंजूरी दी गई है।

ताइवान को हथियार देना बंद करे अमेरिका

चीनी विदेश मंत्रालय के एक बयान में अमेरिका से ताइवान को हथियार देना बंद करने और ‘‘ताइवान जलडमरूमध्य में शांति एवं स्थिरता को कमजोर करने वाले खतरनाक कदम’’ को रोकने का आग्रह किया गया। ताइवान एक लोकतांत्रिक द्वीप है जिस पर चीन सरकार अपना दावा करती है। अमेरिकी सैन्य बिक्री और सहायता का उद्देश्य ताइवान को खुद की रक्षा करने और चीन को हमला करने से रोकना है। , 22 दिसंबर (एपी)

यह भी पढ़ें

ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को ट्रक ने मारी भयानक टक्कर, 38 लोगों की मौत




पीएम मोदी को कुवैत में मिला गार्ड ऑफ ऑनर, भारत-कुवैत बन सकते हैं रणनीतिक साझेदार

 

Latest World News



Source link
#तइवन #क #मदद #पर #चन #न #बइडन #क #द #चतवन #कहआग #स #खल #रह #अमरक #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/china-warned-biden-on-helping-taiwan-america-playing-with-fire-2024-12-22-1099749