0

तारक मेहता…के अब्दुल ने इंदौर आकर बुक की घोड़ी: परिवार में शादी; बोले- पोपटलाल को भी ‘पद्मावती’ पर बैठाकर गोकुलधाम में घुमाएंगे – Indore News

इंदौर की घोड़ी पद्मावती अगले हफ्ते मुंबई की एक शादी की शान होगी। सोमवार को टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कलाकार शरद सांकला (अब्दुल) और निर्मल सोनी (हंसराज हाथी) इंदौर आए। शरद ने अपने परिवार में होने जा रही शादी के लिए पद्मावती को 5 लाख रु

.

शरद सांकला ने बताया कि हमने कई जगह देखा, लेकिन कोई घोड़ी पसंद नहीं आई। इस बीच नेट पर सर्च किया, तो पता चला कि इंदौर की पद्मावती बहुत खूबसूरत है। वाकई में इस जैसी घोड़ी पूरे हिंदुस्तान में नहीं देखी।इंदौर आकर हमने पहली ही नजर में इसे पसंद कर लिया और तुरंत बुकिंग कर दी।’

उन्होंने मजाक में कहा, ‘कुछ दिनों के बाद, कुछ महीनों के बाद हमारे पोपटलाल की शादी होने वाली है। उन्हें पद्मावती पर बैठाकर पूरे गोकुलधाम सोसायटी में घुमाएंगे।’ बता दें, शो के किरदार पत्रकार पोपटलाल अविवाहित हैं। कई बार उनके रिश्ते तय हुए, लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच पाई। पोपटलाल का किरदार एक्टर श्याम पाठक निभाते हैं।

शाम की फ्लाइट से बाघा-बावरी भी पहुंचे

सोमवार शाम की फ्लाइट से तन्‍मय वेकारिया (बाघा) और नवीना वाडेकर (बावरी) भी पद्मावती को देखने के लिए इंदौर आए। उसके साथ फोटो-वीडियो शूट किए। पद्मावती की ऊंचाई 6 फीट और लंबाई 12 फीट है। सफेद चमकीला रंग है। आंखें खूबसूरत है।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कलाकार अब्दुल ने पद्मावती की सवारी की।

अंबानी परिवार की शादी में भी अप्रोच, लेकिन पहले से बुकिंग थी

केयर टेकर सचिन राठौर ने बताया कि पद्मावती बालाजी इस्टेट और लड्‌डू सेठ घोड़ा-घोड़ी वालों की है। तीन साल पहले पंजाब से खरीदकर लाए थे। तब काफी छोटी थी। उस दौरान इसकी ऊंचाई 5.6 फीट थी। सचिन का दावा है कि पद्मावती मध्यप्रदेश की सबसे ऊंची घोड़ी है। अंबानी परिवार के विवाह समारोह में भी इसकी बुकिंग की बात हुई थी, लेकिन उस तारीख के लिए यह पहले से ही बुक थी, इसलिए बात नहीं बनी थी।

पद्मावती की डाइट, देखभाल ऐसी

  • रोज 10 लीटर दूध, 6 किलो चने, हरी साफ-सुथरी घास परोसी जाती है।
  • एक खास अस्तबल है। देखरेख के लिए तीन कर्मचारी हैं।
  • किसी बाहरी व्यक्ति को बिना अनुमति आने नहीं दिया जाता।
  • तीनों कर्मचारी रोज मालिश करते हैं, ब्रश कराते हैं, घुमाने ले जाते हैं।
पद्मावती का रंग सफेद चमकीला है। यह बेहद खूबसूरत है।

पद्मावती का रंग सफेद चमकीला है। यह बेहद खूबसूरत है।

2026 तक सारी खास तारीखें बुक, लम्बी वेटिंग

  • बारात, चल समारोह या कार्यक्रम में शामिल होने के 3 घंटे का चार्ज 40 हजार रुपए है।
  • बाहर की बुकिंग होने पर दूरी और दिन के लिहाज से चार्ज बढ़ जाता है।
  • मुंबई, जोधपुर, जयपुर, उदयपुर सहित कई शहरों में राजघराने के कार्यक्रमों में जा चुकी है।

#तरक #महत…क #अबदल #न #इदर #आकर #बक #क #घड़ #परवर #म #शद #बल #पपटलल #क #भ #पदमवत #पर #बठकर #गकलधम #म #घमएग #Indore #News
#तरक #महत…क #अबदल #न #इदर #आकर #बक #क #घड़ #परवर #म #शद #बल #पपटलल #क #भ #पदमवत #पर #बठकर #गकलधम #म #घमएग #Indore #News

Source link