0

तारक मेहता फेम एक्टर गुरुचरण हुए अस्पताल में भर्ती: खुद वीडियो जारी कर कहा- हालत बहुत खराब है, कुछ दिन पहले अचानक हुए थे लापता

13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में सोढ़ी का किरदार निभाकर देशभर में फेमस हुए एक्टर गुरुचरण सिंह हॉस्पिटलाइज हुए हैं। एक्टर ने खुद एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि उनकी हालत बहुत खराब है।

गुरुचरण सिंह ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अस्पताल दिखाते हुए उन्होंने कहा, हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई है।

वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, धन धन साहेब श्री गुरू गोबिंद सिंह साहेब महाराज जी दे गुरु पूरब दिया लाख लाख करोड़ करोड़ बधाइयां। कल गुरूपूरव दे गुरू साहेब जी ने मुझे नया जीवन बख्शा है। गुरू साहेब जी को अनंत धन्यवाद। आज आपके सामने जिंदा हूं। सबको नमस्कार और धन्यवाद।

अचानक लापता हुए फिर 26 दिन बाद घर लौटे

बताते चलें कि इससे पहले गुरुचरण सिंह तब सुर्खियों में आए जब उनके लापता होने की खबर आई। 22 अप्रैल 2024 को वो अपने दिल्ली स्थित घर से मुंबई के लिए रवाना हुए थे। उनकी दोस्त उन्हें मुंबई एयरपोर्ट लेने पहुंची थीं, लेकिन वो वहां पहुंचे ही नहीं। उनका नंबर भी बंद था, जबकि उनकी कोई खबर भी नहीं थी।

गुरुचरण के पिता हरगीत सिंह ने उनकी गुमशूदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। वहीं दिल्ली पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

करीब 3 हफ्तों बाद गुरुचरण खुद घर लौट आए। गुरुचरण ने दिल्ली पुलिस को पूछताछ में बताया था कि वो आध्यात्मिक सफर पर निकले थे। 3 हफ्तों में उन्होंने अमृतसर, लुधियाना समेत कई शहरों के गुरुद्वारों में दर्शन किए। बाद में परिवार की फिक्र होने पर वो घर लौट आए।

कर्ज में डूबे गुरुचरण, लंबे समय से काम की तलाश में हैं

घर वापस आने के बाद गुरुचरण ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन पर काफी कर्जा है, जिसे लौटाने के लिए उन्हें काम की जरुरत है। इस सिलसिले में उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के प्रोड्यूसर असित मोदी से भी बात की थी, हालांकि उनकी शो में वापसी नहीं हो सकी।

कर्ज पर गुरुचरण ने कहा था, ‘मैं मुंबई आ गया हूं और खूब सारा काम करना चाहता हूं। मैं फिलहाल कई लोन और कर्जे में डूबा हुआ हूं। ये सब काम के जरिए ही संभव हो पाएगा और मैं कड़ी मेहनत को तैयार हूं। मैं जल्द ही शादी करके सेटल होना चाहता हूं। जैसे ही मैं शादी कर लूंगा, मैं अपने पेरेंट्स को दिल्ली से मुंबई शिफ्ट कर लूंगा ताकि उनकी देखभाल कर सकूं। कोरोना महामारी के दौरान से ही मुझे कई सारी चीजों ने प्रभावित किया। मैंने मुंबई छोड़ दिया और 2020 में दिल्ली वापस चला गया क्योंकि पापा की सर्जरी थी। उसके बाद मैंने कई बिजनेस शुरू किए लेकिन वो नहीं चले या तो बिजनेस में काम ठीक से नहीं हो पाया या फिर जिनके साथ पार्टनरशिप की वो लोग गायब हो गए। मेरा एक प्रॉपर्टी इश्यू भी सालों से चल रहा है जिसमें काफी पैसा खर्च हो चुका है इसलिए इन सब वजह से मेरी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है।’

बताते चलें कि गुरुचरण सिंह तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में सोढ़ी के रोल में नजर आते थे। उन्होंने साल 2020 में शो छोड़ दिया था।

Source link
#तरक #महत #फम #एकटर #गरचरण #हए #असपतल #म #भरत #खद #वडय #जर #कर #कह #हलत #बहत #खरब #ह #कछ #दन #पहल #अचनक #हए #थ #लपत
2025-01-08 10:22:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Ftarak-mehta-fame-actor-gurucharan-admitted-to-hospital-134257864.html