15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह जल्द ही इंडस्ट्री में वापसी कर सकते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बारे में हिंट भी दिया है। दरअसल, कुछ समय पहले उनकी सेहत काफी खराब थी और वे अस्पताल में भर्ती थे।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान गुरुचरण सिंह ने कहा, ‘मेरे दर्शक मुझे मिस और बहुत प्यार करते हैं। लेकिन असित भाई (शो के डायरेक्टर) और मेरा एक ही नजरिया है कि बल्लू चार साल से शो में काम कर रहे हैं और उनकी जगह किसी और को लाना अच्छा नहीं लगता। मैं किसी की आजीविका नहीं छीनना चाहता।’
![शो के प्रोड्यूसर और नीला फिल्म प्रोडक्शन के मालिक असित कुमार मोदी।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/05/screenshot-2025-02-05-131325_1738741416.png)
शो के प्रोड्यूसर और नीला फिल्म प्रोडक्शन के मालिक असित कुमार मोदी।
गुरुचरण की मानें तो उन्होंने डायरेक्टर असित से कहा था कि उन्हें प्रोडक्शन में कुछ काम दें। वह कलाकारों के पास जाकर उनकी समस्या के बारे में बात कर सकते हैं। एक कलाकार होने के नाते वह इसे संभाल सकते हैं। वह जानते हैं कि किस स्थिति को कैसे संभालना है, ताकि कोई भी शो नहीं छोड़े।
इसके अलावा गुरुचरण ने कहा, ‘एक न्यूज रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मैं ‘तारक मेहता’ के सेट पर बहुत अनप्रोफेशनल था। इसे पढ़कर मुझे बहुत गुस्सा आया, क्योंकि इस शो को अपने 13-14 साल दिए और पूरे दिल से काम किया। यहां तक कि जब आपकी कमर टूट जाती है और आप अस्पताल में होते हैं, तब भी आप काम कर रहे होते हैं। ऐसे समय में आपके बारे में ऐसी बातें लिखा जाना बहुत परेशान करने वाला होता है।’
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/05/screenshot-2025-02-05-131310_1738741448.png)
अचानक लापता हुए फिर 26 दिन बाद घर लौटे
बताते चलें कि इससे पहले गुरुचरण सिंह तब सुर्खियों में आए जब उनके लापता होने की खबर आई। 22 अप्रैल 2024 को वो अपने दिल्ली स्थित घर से मुंबई के लिए रवाना हुए थे। उनकी दोस्त उन्हें मुंबई एयरपोर्ट लेने पहुंची थीं, लेकिन वो वहां पहुंचे ही नहीं। उनका नंबर भी बंद था, जबकि उनकी कोई खबर भी नहीं थी।
गुरुचरण के पिता हरगीत सिंह ने उनकी गुमशूदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। वहीं दिल्ली पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
करीब 3 हफ्तों बाद गुरुचरण खुद घर लौट आए। गुरुचरण ने दिल्ली पुलिस को पूछताछ में बताया था कि वो आध्यात्मिक सफर पर निकले थे। 3 हफ्तों में उन्होंने अमृतसर, लुधियाना समेत कई शहरों के गुरुद्वारों में दर्शन किए। बाद में परिवार की फिक्र होने पर वो घर लौट आए।
———-
इससे जुड़ी खबर पढ़ें..
‘तारक मेहता…’ फेम गुरुचरण को मिली ₹13 लाख की डील:एक्टर की दोस्त बोलीं- वो बहुत ज्यादा परेशानी में थे, किसी ने पूछा तक नहीं
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/05/4359374019741541705939347186138170135360113n173743_1738741530.jpg)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम गुरुचरण सिंह इन दिनों कई परेशानियों से घिरे हुए हैं। इस बीच उनकी दोस्त भक्ति सोनी ने खुलासा किया कि उन्होंने गुरुचरण को एक ब्रांड डील दिलाई है, जिससे उन्हें काफी राहत मिली है और वह बेहद खुश हैं। पूरी खबर पढ़ें..
Source link
#तरक #महत #फम #गरचरण #सह #जलद #करग #इडसटर #म #वपस #एकटर #बल #दसर #पर #क #लए #उतसहत #ह #परडयसर #असत #मद #स #कम #मग #ह
2025-02-05 08:05:04
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Ftaarak-mehta-gurucharan-singh-updates-on-returning-to-the-industry-with-new-projects-134418910.html