0

तालाब की पाल में लगी पालीथिन से पैर फिसला, 10 फीट गहरे पानी में डूबने से दो बच्‍चों की मौत

अन्य बच्चों के शोर मचाने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मंडी पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू के लिए एसडीईआरएफ को सूचना दी, लेकिन इससे पहले ही ग्रामीणों ने दोनो बच्चों को तलाश लिया, लेकिन बच्चों की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद मंडी पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Fri, 27 Dec 2024 06:07:06 PM (IST)

Updated Date: Fri, 27 Dec 2024 10:48:57 PM (IST)

तालाब में डूबने से दो बच्‍चों की मौत। – प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

HighLights

  1. दोनों बच्चे दस फीट गहरे तालाब में डूब गए।
  2. पुलिस की मौजूदगी में शव तालाब से निकाले।
  3. मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

नवदुनिया प्रतिनिधि, सीहोर। मंडी थाना के तहत आने वाले ग्राम मानपुरा में दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब बच्चे खेलते हुए पालीथिन से बने तालाब की पाल पर बैठे थे, तभी घर आने के लिए जैसे ही उठे तो तालाब की पाल में लगी पालीथिन से पैर फिसल गया।

इससे दोनों बच्चे दस फीट गहरे तालाब में डूब गए। ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में दोनो बच्चों के शव तालाब से बाहर निकाले, जिसके बाद मर्ग कायम कर बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

naidunia_image

  • जानकारी के अनुसार ग्राम मानुपर में शुक्रवार की दोपहर चार से पांच बच्चे खेलते हुए तालाब पर पहुंच गए, जहां वह तालाब की पाल पर बैठे थे।
  • यहां से जब अनमोल पिता कमल सूर्यवशी 12 वर्ष निवासी इंदौर और रितिक पिता राजेंद्र धरवारे उम्र 12 वर्ष निवासी ग्राम मानपुरा अपने घर जाने के लिए उठे।
  • पालीथिन से बने तालाब की पाल पर उनका पैर फिसल गया। दोनों ही बच्चे एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए थे, जिससे दोनों ही दस फीट गहरे तालाब में डूब गए।

भाई-भाई थे दोनों मृतक बच्चे

  • इंदौर निवासी अनमोल अपने नाना पूरन धनवारे के घर आया था, जहां वह अपनी मां के चचेरे भाई राजेंद्र धनवारे के बेट रिकित के साथ खलेने गया था।
  • यह गांव के अन्य बच्चों के साथ खलते हुए पालीथिन से बने तालाब देखने पहुंचे और कुछ देर वही बैठ गए।
  • बताया जा रहा है कि इस तालाब के पास कोई न कोई रहता है, लेकिन दोपहर के समय यहां कोई नहीं था
  • जब बच्चे यहां से जाने लगे तो पैर फिसलने से वह गहरे तालाब में डूब गए। दोनो ही बच्चे मामा-बुआ के रिश्ते से भाई-भाई हैं।

थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुरा में दो नाबालिग बच्चों के तालाब में डूबने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मानपुरा तालाब पहुंची थी। दोनों मृतक बच्चों के ग्रामीणाों की मदद से शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

माया सिंह, थाना प्रभारी मंडी

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fsehore-two-children-died-after-drowning-in-10-feet-deep-water-as-their-feet-slipped-from-polythene-on-ponds-embankment-8373942
#तलब #क #पल #म #लग #पलथन #स #पर #फसल #फट #गहर #पन #म #डबन #स #द #बचच #क #मत