0

तालाब में डूबने से 10 साल के बच्चे की मौत: दोस्तों के साथ खेलते वक्त हुआ हादसा, दो घंटे बाद गोताखोर ने निकाला शव – Bhopal News

खजूरी सड़क थाना क्षेत्र के भौंरी बंगला इलाके में 10 साल के मासूम की गिरने से मौत हो गई। घटना सोमवार शाम की है। मासूम नगर निगम की निर्माणाधीन मल्टी के पास अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। इस दौरान वो खेलते-खेलते तालाब में गिरा और डूब गया।

.

घटना की सूचना मिलते ही खजूरी सड़क पुलिस गोताखोर के साथ मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की खोजबीन के बाद मासूम का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर ही है।

पैर फिसलने से तालाब में गिरा

पुलिस के मुताबिक शनि मंदिर के पास भौंरी निवासी बॉबी पुत्र विजय (10) कक्षा चौथी में पढ़ता था। सोमवार शाम करीब साढ़े 5 बजे वह दो दोस्तों के साथ खेल रहा था। तीनों दोस्त खेलते-खेलते नगर निगम की निर्माणाधीन मल्टी के पास पहुंच गए। मल्टी से कुछ दूरी पर तालाब है। खेलते समय पैर फिसलने से बॉबी तालाब में गिर गया। बच्चे के दोस्तों ने आकर मोहल्ले में जानकारी दी कि बॉबी तालाब में गिर गया है।

जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तालाब काफी गहरा था। जिस वजह से मासूम की खोज नहीं कर सके। मासूम की खोजबीन के लिए गोताखोर को बुलाया गया। 40 फीट गहरा पानी होने के चलते मासूम की तलाश करने में गोताखोरों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। दो घंटों की मेहनत के बाद शाम करीब 7 बजे गोताखोरों ने बॉबी के शव को तालाब से बाहर निकाला।

घटना से परिजन सदमे में

एसआई संतराम खन्ना ने बताया कि बॉबी के तालाब में डूबने से मां और पिता गहरे सदमे है। पानी से शव बाहर निकालने के बाद भी परिजन मानने को तैयार नहीं थे कि बॉबी अब इस दुनिया में नहीं रहा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेज दिया है।

#तलब #म #डबन #स #सल #क #बचच #क #मत #दसत #क #सथ #खलत #वकत #हआ #हदस #द #घट #बद #गतखर #न #नकल #शव #Bhopal #News
#तलब #म #डबन #स #सल #क #बचच #क #मत #दसत #क #सथ #खलत #वकत #हआ #हदस #द #घट #बद #गतखर #न #नकल #शव #Bhopal #News

Source link